Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उत्तर प्रदेश में जल्द 10 लाख करोड़ होगा निवेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी ये जानकारी

उत्तर प्रदेश में जल्द 10 लाख करोड़ होगा निवेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी ये जानकारी

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘अगर कोई फॉर्च्यून 500 कंपनी है तो हम उन्हें सस्ती दरों पर जमीन मुहैया करा रहे हैं। हमने इन (सेमीकंडक्टर) परियोजनाओं के लिए विशेष रूप से 1,000 एकड़ जमीन आरक्षित की है।’’

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 11, 2024 23:03 IST, Updated : Sep 11, 2024 23:04 IST
Chief Minister Yogi Adityanath
Photo:PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित करेगी। योगी आदित्यनाथ ने सेमीकंडक्टर उद्योग को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक नीति के तहत सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माण इकाइयों के लिए भूमि सब्सिडी और 25 प्रतिशत की पूंजी सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन देता है। उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाले 50 प्रतिशत प्रोत्साहन के साथ चिप विनिर्माण इकाइयों को उत्तर प्रदेश में निवेश प्रस्तावों के लिए 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल सकती है।

बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए 

मुख्यमंत्री ने यहां सेमीकंडक्टर क्षेत्र पर आयोजित सम्मेलन ‘सेमीकॉन इंडिया’ को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में राज्य ने उद्योग से बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रही एक टीम ने पहले उन्हें 20,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आने की बात कही थी। उन्होंने कहा, ‘‘वही उत्तर प्रदेश सात साल बाद 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव लेकर आया है। इसमें से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव फरवरी में घोषित किए गए। लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव अभी प्रक्रिया में हैं, जिसके लिए हम जल्द ही राज्य में आधारशिला कार्यक्रम करेंगे।’’ 

सरकार ने हर प्रोत्साहन को रोजगार से जोड़ा

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हर प्रोत्साहन को रोजगार से जोड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के साथ-साथ सेमीकंडक्टर नीति भी लेकर आई है। राज्य भूमि सब्सिडी, पूंजी सब्सिडी के अलावा कई अन्य सब्सिडी भी दे रहा है, जो 25 प्रतिशत तक है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘अगर कोई फॉर्च्यून 500 कंपनी है तो हम उन्हें सस्ती दरों पर जमीन मुहैया करा रहे हैं। हमने इन (सेमीकंडक्टर) परियोजनाओं के लिए विशेष रूप से 1,000 एकड़ जमीन आरक्षित की है।’’ इस सम्मेलन में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement