Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोभा की बिक्री 29 प्रतिशत घटी, युजेन इन्फ्रा गोवा में लक्जरी विला लेकर आई, ब्रिगेड ने हैदराबाद में मारी एंट्री

सोभा की बिक्री 29 प्रतिशत घटी, युजेन इन्फ्रा गोवा में लक्जरी विला लेकर आई, ब्रिगेड ने हैदराबाद में मारी एंट्री

नए साल शुरू होने के साथ प्रॉपर्टी बाजार में हलचल तेज हो गई है। इस बार बजट में भी रियल एस्टेट को लेकर कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 08, 2025 21:05 IST, Updated : Jan 08, 2025 21:05 IST
Luxury Villa
Photo:FILE लग्जरी विला

रियल एस्टेट मार्केट में नए साल शुरू होने के साथ काफी हलचल तेज हो गई है। कई डेवलपर्स नए मार्केट में एंट्री मार रहे हैं। वहीं, कई लिस्टेड कंपनियां अपना तिमाही रिजल्ट जारी कर रही है। शोभा लिमिटेड ने आज बताया कि कंपनी की बिक्री बुकिंग अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 1,388.6 करोड़ रुपये रही। बिक्री बुकिंग में यह गिरावट नए घरों की आपूर्ति घटने और ऊंची कीमत के कारण हुई है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,951.6 करोड़ रुपये रही थी। 

युजेन इन्फ्रा गोवा में बनाएगी लक्जरी विला 

रियल एस्टेट कंपनी युजेन इन्फ्रा ने गोवा के खूबसूरत मेंड्रेम तट के नजदीक स्थित एक लक्जरी आवासीय विला परियोजना के एक खंड का करीब 60 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने ला-मेंड्रे परियोजना में स्थित 13 विला का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। करीब 8,000 वर्ग मीटर इलाके में फैले ये विला पुनर्विकास के बाद छह महीनों में आवंटन के लिए तैयार हो जाएंगे। बयान के मुताबिक, आधुनिक सुविधाओं से युक्त विला की कीमत 5.37 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इनकी बिक्री से कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। युजेन इन्फ्रा के निदेशक अमित मैमगेन ने कहा कि हर विला भव्य जीवनशैली और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच तालमेल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन विला को प्रीमियम सुविधाओं के साथ पेशकर युजेन उत्तरी गोवा के रियल एस्टेट बाजार में एक मुकाम हासिल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ला-मेंड्रे के विला भव्य जीवनशैली का अहसास कराएगा। ला-मेंड्रे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यहां रहने वाले को गोवा की खूबसूरती का आनंद मिले। गोवा के जाने-माने बीच के नजदीक यह प्रोजेक्ट प्राइम लोकेशन और प्रीमियम सुविधाओं के साथ युजेन उत्तरी गोवा के रियल एस्टेट में लैण्डमार्क बनने के लिए तैयार है। युजेन इन्फ्रा ने हाल ही में गोवा में मोपा हवाई अड्डे के पास 500 एकड़ क्षेत्र में गोल्फ सिटी परियोजना शुरू करने की घोषणा की थी। 

हैदराबाद में ब्रिगेड बनाएगी आवासीय, कमर्शियल प्रोजेक्ट 

रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लि. हैदराबाद में एक इंटीग्रेटेड रेजिडेंशियल और कम​र्शियल प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए लगभग 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी लक्जरी घरों और प्रीमियम ऑफिस के लिए रिटेल स्पेस की जबरदस्त मांग को भुनाने के लिए बिजनेस का विस्तार कर रही है। बेंगलुरु की ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने बुधवार को हैदराबाद के नियोपोलिस कोकापेट में अपनी नयी परियोजना ‘ब्रिगेड गेटवे’ पेश की। परियोजना का विकास 10 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। कंपनी के कार्यकारी निदेशक अमर मैसूर ने कहा कि हम हैदराबाद में 45 लाख वर्ग फुट में मिश्रित उपयोग वाली परियोजना विकसित करेंगे। इसमें से लगभग 25 लाख वर्ग फुट में लक्जरी घर होंगे। परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भूमि और निर्माण में कुल निवेश लगभग 4,500 करोड़ रुपये होगा। निवेश को इक्विटी, बिक्री के जरिये ग्राहकों से प्राप्त राशि और निर्माण वित्त के माध्यम से पूरा किया जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement