Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई मामूली गिरावट, उधर पाकिस्तान का बढ़ गया खजाना

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई मामूली गिरावट, उधर पाकिस्तान का बढ़ गया खजाना

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.8 अरब डॉलर घटकर 670.119 अरब डॉलर रह गया है। वहीं, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 119 मिलियन डॉलर बढ़कर 9.27 अरब डॉलर हो गया।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: August 16, 2024 18:35 IST
भारत और पाकिस्तान का...- India TV Paisa
Photo:REUTERS भारत और पाकिस्तान का मुद्रा भंडार

India foreign exchange reserves : देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ अगस्त को समाप्त सप्ताह में 4.8 अरब डॉलर घटकर 670.119 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बताया कि इससे पिछले सप्ताह की समाप्ति पर यह 7.533 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 674.919 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नौ अगस्त को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.079 अरब डॉलर घटकर 587.96 अरब डॉलर रह गईं।

गोल्ड रिजर्व में भी गिरावट

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार की कीमत 86 करोड़ डॉलर घटकर 59.239 अरब डॉलर रह गई। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.282 अरब डॉलर हो गए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित जमा 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.638 अरब डॉलर हो गया।

पाकिस्तान का मुद्रा भंडार बढ़ा

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 9 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 119 मिलियन डॉलर बढ़कर 9.27 अरब डॉलर हो गया। एसबीपी गवर्नर जमील अहमद ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को वित्त वर्ष 2024 में कर्ज का ब्याज चुकाने के लिये 26.2 अरब डॉलर की जरूरत है। पाकिस्तान लंबे समय से भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबा है। वहीं, देश में महंगाई भी काफी अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement