Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. OpenAI के CEO Sam Altman पर बहन ने ही लगाया यौन शोषण का आरोप, जानिए क्या कहा

OpenAI के CEO Sam Altman पर बहन ने ही लगाया यौन शोषण का आरोप, जानिए क्या कहा

एनी ऑल्टमैन ने आरोप लगाया कि जब वह 3 साल की थी, तब से उनका शोषण शुरू हुआ और जब अंतिम घटना हुई, तब सैम एडल्ट था और वह नाबालिग थी। एनी ऑल्टमैन पहले भी सोशल मीडिया पर यह दावा कर चुकी है कि सैम ऑल्टमैन ने उनका शोषण किया था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 08, 2025 11:02 IST, Updated : Jan 08, 2025 11:02 IST
सैम ऑल्टमैन
Photo:FILE सैम ऑल्टमैन

चैट जीपीटी डेवलप करने वाली कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन पर उनकी ही बहन ने बड़ा आरोप लगाया है। ऑल्टमैन की बहन ने उनके खिलाफ संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया है। इसमें ऑल्टमैन पर करीब 10 वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय एनी ऑल्टमैन ने आरोप लगाया कि 1990 के दशक के आखिर से 2000 के दशक की शुरुआत तक Missouri में सैम ऑल्टमैन ने उनका शोषण किया और उन्हें मैनिपुलेट किया। यह मुकदमा सोमवार को दायर किया गया।

यह लगाया आरोप

सैम ऑल्टमैन की बहन ने आरोप लगाया कि जब वह 3 साल की थी, तब से उनका शोषण शुरू हुआ और जब अंतिम घटना हुई, तब सैम एडल्ट था और वह नाबालिग थी। एनी ऑल्टमैन पहले भी सोशल मीडिया पर यह दावा कर चुकी है कि सैम ऑल्टमैन ने उनका शोषण किया था।

सैम की तरफ से जारी हुआ बयान

39 वर्षीय सैम ऑल्टमैन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी मां और भाइयों की ओर से एक बयान जारी कर इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया। बयान में कहा गया है, "जो भी आरोप लगाये गए हैं, उससे हमारा पूरा परिवार बहुत अधिक परेशान है।" सैम ऑल्टमैन ने कहा, "एनी हमसे अधिक धन की मांग कर रही है। बीते वर्षों में हमने एनी का सपोर्ट करने और उसे स्टेबिलिटी देने में मदद करने के लिए कई तरीकों से प्रयास किया है।"

'बहन को देते हैं फाइनेंशियल सपोर्ट'

सैम ऑल्टमैन ने लिखा, "हमने उसे मंथली फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान किया है, सीधे उसके बिलों का भुगतान किया है, उसके किराए का भुगतान किया है, उसे रोजगार के अवसर खोजने में मदद की है, उसे चिकित्सा सहायता दिलाने का प्रयास किया है। उसे ट्रस्ट के माध्यम से एक घर खरीदने की पेशकश भी की है (ताकि उसके पास रहने के लिए एक सुरक्षित जगह हो, लेकिन उसे तुरंत बेचा नहीं जा सके)। हमारे दिवंगत पिता की संपत्ति के माध्यम से एनी को मासिक वित्तीय सहायता प्राप्त होती है, जो हम उम्मीद करते हैं कि उसके जीवन भर जारी रहेगी।" बयान में आगे लिखा गया, "...हमने उसकी गोपनीयता और अपनी खुद की गोपनीयता के सम्मान में सार्वजनिक रूप से जवाब नहीं देने का विकल्प चुना है। हालांकि, उसने अब सैम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और हमें लगता है कि हमारे पास इसका सामना करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement