Silver Price Today 27 November: चांदी की कीमतों में बुधवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.60 फीसदी या 546 रुपये की बढ़त के साथ 91,011 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके साथ ही 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.60 फीसदी या 531 रुपये की बढ़त के साथ 88,781 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
वैश्विक स्तर पर चांदी
घरेलू बाजार के साथ ही वैश्विक बाजार में भी चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.46 फीसदी या 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 30.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.39 फीसदी या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 30.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
चांदी का घरेलू हाजिर भाव
राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को चांदी के भाव में 1100 रुपये प्रति किलोग्रम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे इसका भाव 90,600 रुपये प्रति किलो पर आ गया। बता दें कि चांदी पिछले कुछ वर्षों से सोने की तुलना में अधिक रिटर्न दे रही है। चांदी का इंडस्ट्रीयल यूज बढ़ने से ऐसा हो रहा है। चांदी इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर इंडस्ट्री में काफी यूज होती है।