Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस शहर में बिक गए ₹3600 करोड़ के 1008 लग्जरी फ्लैट, डिमांड को लगे हैं पंख

इस शहर में बिक गए ₹3600 करोड़ के 1008 लग्जरी फ्लैट, डिमांड को लगे हैं पंख

मध्यम वर्ग में बढ़ती समृद्धि के साथ, एक महत्वपूर्ण आबादी वर्ग ने बेहतर क्रय शक्ति और उच्च आकांक्षाएं विकसित की हैं। इन कारकों के कारण मिड रेसिडेंशियल सेगमेंट में मांग बढ़ रही है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: March 03, 2024 23:53 IST
यह प्रोजेक्ट 16.5 एकड़ में फैला है।- India TV Paisa
Photo:FILE यह प्रोजेक्ट 16.5 एकड़ में फैला है।

देश में लग्जरी फ्लैट की डिमांड में तेजी बनी हुई है। इसका अंदाजा महज इस बात से लग सकता है कि रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में अपनी लक्जरी हाउसिंग परियोजना में 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा के 1,000 से ज्यादा फ्लैट बेचे हैं। कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने आवासीय परियोजनाओं की मजबूत मांग के चलते इतने फ्लैट बेचे हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, पिछले दो सालों में आवास की मांग खासकर लग्जरी घरों की मांग बहुत मजबूत रही है। कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दीय़

प्रोजेक्ट 16.5 एकड़ में फैला है

खबर के मुताबिक, सिग्नेचर ग्लोबल ने बताया कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर 37डी में अपनी लेटेस्ट प्रीमियम हाउसिंग आवासीय विकास परियोजना 'डीई लक्स-डीएक्सपी' के लिए 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-औपचारिक लॉन्च बिक्री हासिल की है। यह प्रोजेक्ट 16.5 एकड़ में फैला है और 2.7 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र बिक्री के लिए है। सिग्नेचर ग्लोबल इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में 1,008 यूनिट्स डेवलप करेगा।

मिड रेसिडेंशियल सेगमेंट में मांग बढ़ रही

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि मध्यम वर्ग में बढ़ती समृद्धि के साथ, एक महत्वपूर्ण आबादी वर्ग ने बेहतर क्रय शक्ति और उच्च आकांक्षाएं विकसित की हैं। उन्होंने कहा, इन कारकों के कारण मिड रेसिडेंशियल सेगमेंट में मांग बढ़ रही है। अग्रवाल ने कहा, आधुनिक उपभोक्ता नए युग की जीवनशैली की मांगों को पूरा करने के लिए सुविधाओं, सुविधाओं, स्थान और सामर्थ्य का मिश्रण तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआरआई (अनिवासी भारतीय) और बड़े कॉर्पोरेट कर्मचारियों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है।

सिग्नेचर ग्लोबल मुख्य रूप से मिडियम इनकम और किफायती आवास खंड में है। दिसंबर 2023 तक, सिग्नेचर ग्लोबल ने 6.7 मिलियन वर्ग फीट एरिया डिलीवर किया है। यह 16.9 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र का विकास कर रहा है और इसके पास 28.4 मिलियन वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र की आगामी पाइपलाइन भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement