Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिग्नेचर ग्लोबल 10,000 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग टार्गेट को कर सकती है पार, मजबूत डिमांड का मिलेगा फायदा

सिग्नेचर ग्लोबल 10,000 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग टार्गेट को कर सकती है पार, मजबूत डिमांड का मिलेगा फायदा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी। सिग्नेचर ग्लोबल की गुरुग्राम बाजार में अच्छी उपस्थिति है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 21, 2024 14:23 IST, Updated : Nov 21, 2024 14:23 IST
रियल एस्टेट मार्केट
Photo:FILE रियल एस्टेट मार्केट

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम प्रॉपर्टी मार्केट में मजबूत आवासीय मांग के मद्देनजर कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग टार्गेट को पार कर सकती है। अग्रवाल ने इंटरव्यू में बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 5,900 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष के लिए 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग अनुमान लगाया है। हम इतना बड़ा लक्ष्य रखने वाले कुछ ही लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर्स में से हैं।’’

टार्गेट से ज्यादा परफॉर्म करने की उम्मीद

पहले छह महीनों में मजबूत परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने एनुअल टार्गेट से अधिक प्राप्त करने की पूरी उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (अक्टूबर 2024 से मार्च 2025) के लिए कई बड़ी परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं। नई और मौजूदा परियोजनाओं के दम पर लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग तीन गुना होकर 5,900 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,860 करोड़ रुपये थी।

गुरुग्राम मार्केट में अच्छी उपस्थिति

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी। सिग्नेचर ग्लोबल की गुरुग्राम बाजार में अच्छी उपस्थिति है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी गुरुग्राम बाजार में जमीन खरीदने के प्रस्तावों पर गौर करने के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी मार्केट्स में प्रवेश करने की भी संभावना तलाश रही है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.15 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में उसे 19.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस अवधि में कुल आय भी सालाना आधार पर 121.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 777.42 करोड़ रुपये हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail