Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज धनतेरस पर इन स्मार्ट तरीके से करें खरीदारी, पैसे भी बचेंगे और ठगे भी नहीं जाएंगे

आज धनतेरस पर इन स्मार्ट तरीके से करें खरीदारी, पैसे भी बचेंगे और ठगे भी नहीं जाएंगे

पांच दिवसीय दिवसीय दीप पर्व का पहला दिन धनतेरस समृद्धि, धन और नई शुरुआत का समय माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, इस शुभ दिन पर की गई खरीदारी धर में लक्ष्मी लाती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 29, 2024 10:07 IST, Updated : Oct 29, 2024 10:07 IST
Shopping on Dhanteras
Photo:FILE धनतेरस पर खरीदारी

आज धनतेरस है। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोने-चांदी से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाले सामान की खरीदारी की प्रथा है। आप भी इस धनतेरस पर खरीदारी करेंगे आज जरूर निकलेंगे। धनतेरस के उपलक्ष्य में बाजार में भारी भीड़ रहेगी। इसके चलते खरीदारी करने में जल्दबाजी रहती है। इसके चक्कर में कई बार हम गलत सामान खरीद लेते हैं या अधिक पैसे का भुगतान कर देते हैं। हम आपको आज की खरीदारी के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स दे रहे हैं, जिनको फॉलो कर न सिर्फ आप सही सामान की खरीदारी कर सकते हैं बल्कि पैसे की बचत भी कर पाएंगे। आइए जानते हैं धनतेरस 2024 पर खरीदारी के स्मार्ट तरीकों के बारे में।

बजट बनाकर ही घर से निकलें 

धनतेरस की खरीदारी करने के लिए आप घर से बजट बनाकर ही निकलें। एक लिस्ट बना लें की आपको आज कौन-कौन सामान की खरीदारी करनी है। अगर आप ऐसा करेंगे तो आप न​ सिर्फ जरूरी सामान ही खरीद पाएंगे बल्कि फिजूलखर्ची से बच जाएंगे। 

हॉलमार्क वाले गहने ही खरीदें 

धनतेरस त्योहार को देखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने उपभोक्ताओं से सोने और चांदी की खरीदारी के लिए अधिक सर्तक रहने का आग्रह किया है। साथ ही हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदने की सलाह दी है। सोने के आभूषणों में हॉलमार्किंग में 3 चिह्न शामिल होते हैं, बीआईएस मानक चिह्न, कैरेट और उत्कृष्टता में सोने की शुद्धता और 6-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक एचयूआईडी कोड। एचयूआईडी - हॉलमार्किंग यूनिक आईडी एक अद्वितीय 6-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो सोने के प्रत्येक आभूषण पर चिह्नित होता है।सोन के गहने खरीदने में हॉलमार्क को जरूर चेक करें। 

मेकिंग चार्ज को लेकर मोलतोल जरूर करें 

धनतेरस पर अगर आप सोने की ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो मेकिंग चार्ज को लेकर ज्वैलर्स से मोलतोल जरूर करें। कई ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर 50% से 70% की छूट दे रहे हैं। मेकिंग चार्ज कम कराकर आप अच्छी बचत कर सकते हैं। 

क्वालिटी का ध्यान रखें, केवल डिस्काउंट के चक्कर में न पड़ें

धनतेरस पर मार्केट में काफी भीड़ होगी। दुकानदार अपनी सेल बढ़ाने के लिए बंपर डिस्काउंट का बोर्ड लगाकर रखेंगे। अगर आप आज खरीदारी करने जा रहे हैं तो सिर्फ डिस्काउंट देखकर ही खरीदारी न करें। क्वालिटी प्रोडक्ट का ख्याल रखें। आज थोड़े से पैसे की बचत में आपको बाद में पछताना होगा। 

किन चीजों की खरीदारी करना शुभ 

धनतेरस की दिन मान्यता है कि सोना और चांदी, लक्ष्मी और गणेश की मुर्ती, पीतल के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, झाड़ू, गोमती चक्र और दिये खरीदना शुभ माना जाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail