Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Shashwat Sharma होंगे Airtel के नए CEO, Gopal Vittal निभाएंगे वाइस चेयरमैन की भूमिका

Shashwat Sharma होंगे Airtel के नए CEO, Gopal Vittal निभाएंगे वाइस चेयरमैन की भूमिका

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि एयरटेल के पास सुविचारित उत्तराधिकार नियोजन का एक विशिष्ट रिकॉर्ड है। मित्तल ने कहा, ‘‘मैं एयरटेल में नेतृत्व के उत्तराधिकार और बदलाव की योजना से बेहद खुश हूं। एयरटेल के लिए नई व्यवस्था की घोषणा का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।’’

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Oct 28, 2024 23:38 IST, Updated : Oct 28, 2024 23:38 IST
एयरटेल के नए सीईओ
Photo:FILE एयरटेल के नए सीईओ

दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने सोमवार को टॉप लेवल पर बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि उसके प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) गोपाल विट्टल एक जनवरी, 2026 से कार्यकारी वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। जबकि शाश्वत शर्मा उस तारीख से कंपनी के नए एमडी एवं सीईओ का दायित्व निभाएंगे। विट्टल पिछले 12 साल से भारती एयरटेल के एमडी एवं सीईओ के पद पर हैं। एयरटेल ने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ जारी बयान में कहा, ‘‘एक सुगठित उत्तराधिकार प्रक्रिया के तहत गोपाल को प्रबंध निदेशक होने के अलावा भारती एयरटेल लिमिटेड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया जा रहा है। वह इस भूमिका में भारतीय कारोबार की अगुवाई करना जारी रखते हुए समूह में व्यापक जिम्मेदारियां संभालेंगे।’’

एयरटेल अफ्रीका के बोर्ड में भी होंगे विट्ठल

विट्टल को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एयरटेल अफ्रीका पीएलसी के निदेशक मंडल में निदेशक भी नियुक्त किया जाएगा। वह एक जनवरी, 2026 को भारती एयरटेल लिमिटेड के कार्यकारी वाइस चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे। विट्टल के उत्तराधिकारी घोषित हुए शर्मा फिलहाल कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हैं। उन्हें एक जनवरी, 2026 को भारती एयरटेल लिमिटेड का एमडी और सीईओ नियुक्त किया जाएगा। शर्मा को नई भूमिका के लिए तैयार करने के इरादे से कंपनी का नामित सीईओ नियुक्त किया जा रहा है। नामित सीईओ के तौर पर वह पूरे उपभोक्ता व्यवसाय के लिए जिम्मेदार होंगे।

राजन भारती मित्तल एयरटेल में वापिस आए

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि एयरटेल के पास सुविचारित उत्तराधिकार नियोजन का एक विशिष्ट रिकॉर्ड है। मित्तल ने कहा, ‘‘मैं एयरटेल में नेतृत्व के उत्तराधिकार और बदलाव की योजना से बेहद खुश हूं। एयरटेल के लिए नई व्यवस्था की घोषणा का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।’’ नौ वर्षों तक एयरटेल से जुड़े रहे राकेश भारती मित्तल को इंडस टावर्स लिमिटेड और भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल किया जाएगा। वहीं, राजन भारती मित्तल तत्काल प्रभाव से भारती बोर्ड के नामित बनकर एयरटेल में वापस आ गए हैं। बयान के मुताबिक, वर्तमान में विपणन और ग्राहक अनुभव के निदेशक अमित त्रिपाठी को सभी सर्किल और वितरण रणनीति का नेतृत्व करते हुए निदेशक (बाजार परिचालन) नियुक्त किया जाएगा। वहीं, डीटीएच के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा को विपणन का निदेशक और कनेक्टेड होम्स का सीईओ नियुक्त किया जाएगा। उनकी जगह पर ऊपरी उत्तर क्षेत्र के सीईओ पुष्पिंदर गुजराल को डीटीएच का सीईओ और निदेशक नियुक्त किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement