Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पहले ही दिन 51% का मुनाफा, इस शेयर की मार्केट में हुई जोरदार लिस्टिंग, जारी है तेजी

Pratham EPC Share : पहले ही दिन 51% का मुनाफा, इस शेयर की मार्केट में हुई जोरदार लिस्टिंग, जारी है तेजी

Pratham EPC Projects Listing : प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 51 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। यह आईपीओ 178.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 18, 2024 11:18 IST, Updated : Mar 18, 2024 11:18 IST
प्रथम ईपीसी शेयर...
Photo:FILE प्रथम ईपीसी शेयर लिस्टिंग

Pratham EPC Projects Listing : स्टॉक एक्सचेंजों पर सोमवार को प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है। एनएसई एसएमई पर आज कंपनी के शेयर की शानदार लिस्टिंग हुई है। प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स का शेयर(Pratham EPC Share) आज एनएसई एसएमई पर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 51.07 फीसदी के प्रीमियम के साथ 113.30 रुपये पर खुला। प्रथम ईपीसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मार्च को खुला था और 13 मार्च को बंद हुआ। यह आईपीओ 178.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

लिस्टिंग के बाद जारी है तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रथम ईपीसी का शेयर 4.99 फीसदी या 5.65 रुपये की बढ़त के साथ 118.95 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स के आईपीओ में प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये के बीच तय किया गया था। इस आईपीओ में एक लॉट 1600 शेयरों का था। निवेशक कम से कम 1600 शेयर या इसके गुणक में बोली लगा सकते थे।

178.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स का आईपीओ कुल 178.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में रिटेल हिस्सा 179.48 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 320.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 70.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कहां यूज होगा पैसा

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 36 करोड़ रुपये का आईपीओ है। इसमें  4,800,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू था। इस आईपीओ में कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं था। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य उद्देश्यों, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और मशीनरी खरीदारी जैसे कामों में यूज होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement