Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Stock Market: शेयर बाजार में दशहरे से पहले मनी दिवाली, सेंसेक्स 1,277 अंक उछला, बैंकिंग और मैटल शेयर चमके

Stock Market: शेयर बाजार में दशहरे से पहले मनी दिवाली, सेंसेक्स 1,277 अंक उछला, बैंकिंग और मैटल शेयर चमके

शेयर बाजार में मंगलवार को दिन सब मंगल रहा और बाजार 1277 अंक उछल गया। आज बाजार में दिखी तेजी के पीछे प्रमुख कारण बैंकिंग और मैटल शेयरों में आई तेजी रही। सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी 386 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 04, 2022 21:23 IST, Updated : Oct 04, 2022 21:23 IST
Stock Market
Photo:PTI Stock Market

Stock Market: बीते कई दिनों से मंदी झेल रहे शेयर बाजार में आज दिवाली देखने को मिली। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों और बैंकिंग एवं मैटल शेयरों में तेजी के बीच आज शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। आज शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बंद होते समय कल के स्तर के 1277 अंकों की बढ़त ले चुका था। 

सेंसेक्स और निफ्टी ने मनाई दिवाली 

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 1,277 अंक की बढ़त रही। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बैंक, धातु और आईटी शेयरों में लिवाली से घरेलू बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,276.66 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 58,065.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,311.13 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 27 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 386.95 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,274.30 अंक पर बंद हुआ। धातु, बैंक और आईटी शेयरों की अगुवाई में लिवाली चौतरफा रही। इससे शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी शेयर बाजार) में सोमवार की तेजी तथा बैंकों के उत्साहजनक कारोबारी आंकड़े से बाजार में उत्साह रहा। अमेरिका में पीएमआई विनिर्माण में नरमी से यह संभावना बनी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने के मामले में थोड़ा नरम रुख अपना सकता है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर के अनुरूप अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल नीचे आया है। 

इन शेयरों ने किया मालामाल, 

सेंसेक्स के तीस शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ पावरग्रिड, सन फार्मा और डॉ.रेड्डीज में गिरावट रही। सेंसेक्स में सोमवार को 638.11 अंक की गिरावट आई थी, जबकि निफ्टी 207 अंक टूटा था। 

बैंकों के आंकड़ों से झूमा बाजार 

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख तथा कर्ज देने और उसकी अदायगी को लेकर दूसरी तिमाही के आंकड़े उत्साहजनक रहने से दोनों मानक सूचकांक दो प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए। उन्होंने कहा कि त्योहारों से पहले विभिन्न खंडों में खुदरा मांग को लेकर बाजार में उत्साह है। नवरात्रि त्योहार समाप्त होने से पहले आईटी समेत सभी खंडवार सूचकांक लाभ में रहे। 

विदेशी बाजारों का हाल 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मजबूती रही। अमेरिका में कुछ विनिर्माण पीएमआई आंकड़े कमजोर होने से यह संभावना जतायी जा रही है कि फेडरल रिजर्व आक्रामक रूप से ब्याज दर में वृद्धि पर कुछ अंकुश लगा सकता है। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे। 

कच्चा तेल भी चढ़ा

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत चढ़कर 89.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 590.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। हाल के दिनों में एफआईआई शुद्ध रूप से बिकवाल रहे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement