Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लिस्टेड कंपनियों पर सेबी की सख्ती, निवेशकों की 2,899 शिकायतों पर सुनाया फैसला

लिस्टेड कंपनियों पर सेबी की सख्ती, निवेशकों की 2,899 शिकायतों पर सुनाया फैसला

सेबी के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह की शुरुआत में 3,001 शिकायतें लंबित थीं। सेबी के पास ये शिकायतें रिफंड, आवंटन, निकासी और ब्याज से संबंधित थीं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: November 10, 2022 10:28 IST
सेबी - India TV Paisa
Photo:FILE सेबी

भारतीय पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपनी शिकायत निवारण प्रणाली (स्कोर्स) के जरिये लिस्टेड कंपनियों या बाजार मध्यस्थों के खिलाफ मिली कुल 2,899 शिकायतों का अक्टूबर माह में निपटारा किया। सेबी की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। नियामक ने स्कोर्स मंच को जून, 2011 में शुरू किया था। सेबी के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह की शुरुआत में 3,001 शिकायतें लंबित थीं। सेबी के पास ये शिकायतें रिफंड, आवंटन, निकासी और ब्याज से संबंधित थीं। नियामक ने यह भी कहा कि अक्टूबर तक नौ शिकायतें ऐसी थीं, जो तीन महीने से अधिक समय से लंबित थीं। ये शिकायतें निवेश सलाहकार, अनुसंधान विश्लेषक, गैर-डीमैट, रिफंड, लाभांश और अधिकारों आदि से संबंधित थीं। शिकायत के लिए औसत समाधान समय 28 दिन था। 

फैसले से संतुष्ट नहीं होने पर समीक्षा का विकल्प

सेबी ने कहा है कि शिकायतकर्ता के शिकायत समाधान से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में एक बार की समीक्षा का विकल्प उपलब्ध है। नियामक ने कहा कि शिकायत के निवारण में आसानी, गति और सटीकता बढ़ाने के लिए कार्रवाई की तारीख से एक वर्ष के भीतर स्कोर्स पर शिकायत दर्ज की जाएगी। हालांकि, यह कुछ शर्तों के अधीन रहेगा और इसमें शिकायतकर्ता के सूचीबद्ध कंपनी या पंजीकृत मध्यस्थ/बाजार अवसंरचना संस्थान (एमआईआई) से संपर्क किया होना जैसी शर्त शामिल है। सेबी के अनुसार, यदि कार्रवाई की तिथि एक वर्ष से अधिक पुरानी है या शिकायतकर्ता ने उक्त तिथि से पहले संबंधित संस्था के साथ शिकायत नहीं की है, तो वह स्कोर्स पर दर्ज शिकायत को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement