पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने निवेशकों के लिए व्यक्तिगत वित्त पर मोबाइल ऐप ‘साथी 2.0’ दो पेश किया है। इस ऐप में गूढ़ वित्तीय धारणाओं को सरल तरीके से समझाने के उपाय किये गये हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा, ‘‘अद्यतन ‘साथी’ ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए आसान बनाया गया है। इसमें जटिल वित्तीय अवधारणाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर उपाय किये गये हैं।’’
ये सारी जानकारी उपलब्ध होगी
ऐप में वित्तीय ‘कैलकुलेटर’ शामिल हैं। इसमें केवाईसी प्रक्रियाओं, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने, निवेशक शिकायत निवारण व्यवस्था और ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) मंच पेश करने के साथ उसका विश्लेषण उपलब्ध है। इसके अलावा, ऐप पर निवेशकों को उनकी व्यक्तिगत वित्तीय योजना में सहायता करने के लिए तैयार किये गये कई वीडियो उपलब्ध हैं। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने इस मौके पर कहा, ‘‘आज के समय में, जहां सोशल मीडिया कभी-कभी पक्षपातपूर्ण या भ्रामक जानकारी देता है, निवेश से जुड़ी जानकारी के निष्पक्ष और भरोसेमंद स्रोत की आवश्यकता है।’’
निवेशकों को सशक्त बनाने की कवायद
उन्होंने कहा, ‘‘साथी ऐप निवेशकों को प्रतिभूति बाजार के बारे में भरोसेमंद और आवश्यक जानकारी के साथ सशक्त बनाता है। यह ऐप विशेष रूप से उन युवा निवेशकों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपनी वित्तीय नियोजन की शुरुआत में हैं।’’ नारायण ने कहा, ‘‘ऐप के भीतर ऐसी व्यवस्था की गयी है, जो सामग्री के स्तर पर हमें तेजी से विकसित हो रही बाजार स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की अनुमति देती है। हम साथी ऐप को और बेहतर बनाने के लिए सार्वजनिक सुझाव मांगते हैं।’’ साथी ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।