Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI Virtual Debit Card में फ्रॉड से बचने के लिए मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, YONO ऐप से ऐसे करें एक्टिवेट

SBI Virtual Debit Card में फ्रॉड से बचने के लिए मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, YONO ऐप से ऐसे करें एक्टिवेट

SBI Virtual Debit Card: यूजर्स के बढ़ते फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए एसबीआई अपने ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा देता है। इस कार्ड की खास बात यह है कि इस ऐप से जनरेट किया जा सकता है और यह एक अधिकतम 48 घंटे और एक लेनदेन के लिए वैलिड रहता है।

Written By: Abhinav Shalya
Updated on: October 23, 2023 13:28 IST
SBI Virtual Debit Card- India TV Paisa
Photo:FILE SBI Virtual Debit Card

देश के लगभग सभी बैंक में खाता खोलने पर ग्राहकों को डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है, लेकिन एसबीआई में आपको फिजिकल डेबिट कार्ड के साथ -साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड की भी सुविध मिलती है। एसबीआई का वर्चुअल कार्ड काफी खास है। इसमें यूजर को फ्रॉड से बचाने के काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 

क्या है SBI Virtual Debit Card? 

बढ़ते हुए ईकॉमर्स लेनदेन और यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसबीआई की ओर से वर्चुअल डेबिट कार्ड बनाया गया है। इसे इलेक्ट्रोनिक डेबिट कार्ड भी कहते हैं। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक,  वर्चुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन का एक सुरक्षित तरीका है। इसके जरिए आप प्राइमरी डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए बिना लेनदेन कर सकते हैं। इस डेबिट कार्ड के लिए ऑफलाइन मर्चेंट पर भी पेमेंट किया जा सकता है। इसका फायदा यह है कि आपके डेबिट कार्ड की जानकारी बिना दूसरों के पास पहुंचे आपका लेनदेन पूरा हो जाता है और फ्रॉड का भी कोई खतरा नहीं रहता।

वर्चुअल डेबिट कार्ड के फायदे

  • वर्चुअल डेबिट कार्ड अधिकतम 48 घंटे और एक लेनदेन पूरा होने तक वैलिड रहता है। 
  • वर्चुअल डेबिट कार्ड को एसबीआई योनो ऐप के जरिए जनरेट कर सकते हैं। 
  • इसमें ओटीपी के जरिए आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। 
  • साथ ही कॉन्टैक्टलैस पेमेंट की भी सुविधा दी जाती है। 

कैसे करें वर्चुअल डेबिट कार्ड को एक्टिव?

  • वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिव करने के लिए आपको एसबीआई का योनो ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • फिर योनो ऐप में लॉग करें। 
  • इसके बाद आपको कार्ड सेक्शन में जाना होगा। 
  • My Debit Cards सेक्शन में जाकर Request New Card पर क्लिक करें।
  • यहां आपको डेबिट कार्ड का टाइप सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा।
  • अब एक पॉप अप मैसेज आएगा, जिसमें एक्टिवेट कार्ड पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिव हो जाएगा।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement