Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI के ग्राहक ध्यान दें; UPI, नेट बैंकिंग और YONO App हुआ डाउन, जानें कब होगा शुरू

SBI के ग्राहक ध्यान दें; UPI, नेट बैंकिंग और YONO App हुआ डाउन, जानें कब होगा शुरू

SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल को 12:20 बजे से लेकर 15:30 बजे तक बैंक का योनो बैंक, इंटरनेट बैंकिंग समेत यूपीआई सेवाएं डाउन रहेंगी।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: April 01, 2024 13:32 IST
SBI- India TV Paisa
Photo:FILE SBI

SBI UPI Down: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए है। एक अप्रैल को एनुअल क्लोजिंग के कारण एसबीआई का योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रहेगी। बैंक की ओर से वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई। 

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक अप्रैल को एनुअल एक्टिविटी के कारण एक अप्रैल को 12:20 बजे से लेकर 15:30 बजे तक योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी। 

यूपीआई लाइट और एटीएम सर्विसेज जारी रहेगी 

एसबीआई की वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप आदि की सुविधाएं बंद रहेगी। लेकिन आप यूपीआई लाइट और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

एचडीएफसी बैंक ने NEFT डाउन 

एसबीआई की तरह ही एचडीएफसी बैंक की ओर से कहा गया है कि एनुअल क्लोजिंग के कारण कुछ विशेष ग्राहकों को छोड़कर ज्यादा ग्राहकों के लिए एनईएफसी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि आज के दिन एनईएफटी सेवा का उपयोग न करें। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके पेमेंट के भुगतान होने में देरी हो सकती है। 

एक अप्रैल को खुले हैं बैंक?

एनुअल क्लोजिंग के कारण एक अप्रैल को देश के ज्यादातर बैंकों में ब्रांच बंद रहेंगे। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक मिजोरम, चंडीगढ़, सिक्किम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय को छोड़कर बाकी पूरे देश में आज बैंकों की छुट्टी है। बता दें, इस बार 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार पड़ने के कारण बैंक वीकेंड पर भी खुले रहे थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement