Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI ने Credit Card के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इस कैटेगरी में नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स

SBI ने Credit Card के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इस कैटेगरी में नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स

SBI Credit Card की ओर से किराए भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। ये निर्णय अप्रैल से लागू हो जाएगा।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Mar 15, 2024 19:10 IST, Updated : Mar 15, 2024 19:29 IST
SBI Card
Photo:FILE SBI Card

SBI कार्ड की ओर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अप्रैल, 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा। कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर ये नियम एक अप्रैल से ही लागू हो जाएगा। वहीं, कुछ पर ये 15 अप्रैल, 2024 से लागू होगा। 

एक अप्रैल, 2024 से इन एसबीआई कार्ड पर किराए भुगतान पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स 

  • ऑरम 
  • एसबीआई कार्ड एलीट 
  • एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज 
  • एसबीआई कार्ड पल्स 
  • सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड 
  • सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड एसबीआई कार्ड प्राइम 
  • एसबीआई कार्ड प्राइम एडवाजेट 
  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम 
  • एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो 
  • एसबीआई कार्ड शौर्य सिलेक्ट 
  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज 
  • डॉक्टर एसबीआई कार्ड 
  • गोल्ड एसबीआई कार्ड 
  • गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड 
  • गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड 
  • गोल्ड और मोर एम्प्लॉइ एसबीआई कार्ड 
  • गोल्ड और मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड और मोर एसबीआई कार्ड 
  • सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड 
  • सिंपलीसेव एम्प्लॉइ एसबीआई कार्ड 
  • सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड 
  • गोल्ड और मोर टाइटेनियम एसबीआई कार्ड
  • एसबीआई कार्ड उन्नति
  • शौर्य एसबीआई कार्ड 
  • सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड 
  • कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड
  •  पार उन्नति एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड 
  • डॉक्टर एसबीआई कार्ड (आईएमए के सहयोग से) 
  • सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड 
  • एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड 
  • एसआईबी सबीआई सिंपलीसेव कार्ड 
  • केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड 
  • केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड 
  • केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड 
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
  • सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम 
  • सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
  • सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट 
  • सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम 
  • सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड 
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम 
  • यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड 
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट 
  • पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
  • पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम 
  • पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव 

15 अप्रैल, 2024 से इन एसबीआई कार्ड पर किराए भुगतान पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स

  • एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड 
  • एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड 
  • आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड चयन 
  • बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन 
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर 
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड चयन 
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड 
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड 
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड 
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम 
  • लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड 
  • लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट 
  • लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम 
  • एफबीबी स्टाइलअप एसबीआई कार्ड 
  • सेंट्रल एसबीआई कार्ड 
  • सेंट्रल एसबीआई कार्ड सिलेक्ट
  • नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड 
  • नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement