Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगाई घटने के साथ ही भारत के लिए आई एक और खुशखबरी, इस मामले में मिली मजबूती

महंगाई घटने के साथ ही भारत के लिए आई एक और खुशखबरी, इस मामले में मिली मजबूती

कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 26 पैसे की तेजी के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Apr 13, 2023 21:25 IST, Updated : Apr 13, 2023 21:25 IST
Rupee gains 26 paise against US dollar on FII inflows
Photo:FILE Rupee gains 26 paise

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से रुपये में यह मजबूती आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.99 प्रति डॉलर पर खुला। 

कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 26 पैसे की तेजी के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 81.85 के उच्चस्तर और 82.01 के निम्न स्तर और के बीच घटबढ़ हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग में उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर की कमजोरी के कारण रुपये में सकारात्मक कारोबार हुआ और भारतीय बाजारों में विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने से रुपये को मदद मिली। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत घटकर 101.26 रह गया। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38.23 अंक की तेजी के साथ 60,431.00 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.09 डॉलर प्रति बैरल रह गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 221.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement