Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Explained: 75 साल में कितना गिर गया रुपया, आज 80 रुपए के करीब एक डॉलर, जानिए इसका अब तक का इतिहास

Explained: 75 साल में कितना गिर गया रुपया, आज 80 रुपए के करीब एक डॉलर, जानिए इसका अब तक का इतिहास

Dollar in Rupee: भारतीय करेंसी (Indian Currency) की वैल्यू आज 79.37 रुपये प्रति डॉलर (Dollar) हो गई है। आखिर इतना कमजोर क्यो होता चला गया रुपया? आज के एक्सप्लेनर में पढ़िए रुपये का इतिहास।

Written By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: August 13, 2022 12:05 IST
one dollar is near to 80 rupees- India TV Paisa
Photo:INDIA TV one dollar is near to 80 rupees

Highlights

  • आजादी के बाद से ही रुपया होता रहा कमजोर
  • रुपये की वैल्यू को तब की केंद्र सरकार करती थी मॉनिटर
  • पहली बार की आर्थिक मंदी ने रुपये की कमर तोड़ दी

Explained: भारतीय करेंसी (Indian Currency) की वैल्यू आज 79.50 रुपये प्रति डॉलर (Dollar) हो गई है। आप जब इस आर्टिकल को पढ़ रहे होंगे, तब शायद इसमें कोई बदलाव आ चुका होगा। देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independent Day) मनाने जा रहा है। जब देश आजाद हुआ था तब रुपये की वैल्यू एक डॉलर के बराबर हुआ करती थी। इन 75 सालों में रुपये की कीमत प्रति डॉलर 80 पार कर गई है। देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने एक बार संसद में कहा था कि जब देश की करेंसी गिर रही होती है तब सिर्फ रुपये का नुकसान नहीं होता है, बल्कि उस देश की मान प्रतिष्ठा भी गिरने लगती है। ऐसे में आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि भारतीय मुद्रा दिनों-दिन इतना कमजोर क्यों होता गया? इसका अब तक का इतिहास (History) कैसा रहा है? 

आजादी के बाद से ही रुपया होता रहा कमजोर

भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। उस समय एक डॉलर की कीमत एक रुपये हुआ करती थी, लेकिन जब भारत स्वतंत्र हुआ तब उसके पास उतने पैसे नहीं थे कि अर्थव्यवस्था को चलाया जा सके। उस समय देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) थे। उनके नेतृत्व वाली सरकार ने विदेशी व्यापार को बढ़ाने के लिए रुपये की वैल्यू को कम करने का फैसला किया। तब पहली बार एक डॉलर की कीमत 4.76 रुपये हुआ था। 

रुपये की वैल्यू को तब की केंद्र सरकार करती थी मॉनिटर

1962 तक रुपये की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन जब 1962 और फिर 1965 का युद्ध भारत ने लड़ा तब देश की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा और 1966 में विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपये की कीमत 6.36 रुपये प्रति डॉलर हो गई। 1967 आते-आते सरकार ने एक बार दुबारा से रुपये की कीमत को कम करने का निर्णय लिया। उसके बाद एक डॉलर की कीमत 7.50 रुपये हो गई। आपको बता दें, उस वक्त रुपये की वैल्यू को सरकार ही मॉनिटर किया करती थी कि रुपये की वैल्यू मार्केट में एक डॉलर के बराबर कितनी होगी। उसे फिक्ड एक्सचेंज रेट सिस्टम (Fixed Exchange Rate System) कहते हैं। 

उसके बाद समय आया वर्ष 1974 का, जब रुपये की वैल्यू और कम होकर डॉलर के मुकाबले 8.10 रुपये तक जा पहुंची। फिर रुपये की कीमत कुछ सालों तक स्थिर बनी रही। 1983 में एक बार फिर से इसकी कीमतों में कमी की गई तब रुपया 10.1 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा था। 

World Economy

Image Source : FILE
World Economy

पहली बार की आर्थिक मंदी ने रुपये की कमर तोड़ दी

देश के आजाद होने के बाद से पहली बार 1991 में मंदी आई। तब केंद्र में नरसिंम्हा राव (Narasimha Rao) की सरकार थी। उनकी अगुआई में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत की गई, जिसने रुपये की कमर तोड़ दी। रिकार्ड गिरावट के साथ रुपया प्रति डॉलर 22.74 पर जा पहुंचा। दो साल बाद रुपया फिर कमजोर हुआ। तब एक डॉलर की कीमत 30.49 रुपया हुआ करती थी। उसके बाद से रुपये के कमजोर होने का सिलसिला चलता रहा है। वर्ष 1994 से लेकर 1997 तक रुपये की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 31.37 से 36.31 रुपये के बीच रहा। 

Challenges of Indian Economy

Image Source : FILE
Challenges of Indian Economy

मोदी सरकार में 25.39% आई रुपये में गिरावट

उसके बाद देश में अटल जी की नेतृत्व में सरकार बनी उसने भी रुपये को मजबूत करने में कोई खास कदम नहीं उठाया। वही हाल मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के सरकार में रहा। हालांकि उन्होनें 2008 में दुनिया में आई मंदी के दौरान भारत को उससे बचाए रखने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन रुपये को मजबूत करने में नाकामयाब रहे। अब 2014 के बाद से केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार है। इस दौरान रुपये की वैल्यू में 25.39% की गिरावट देखने को मिली है। आज 80 रुपये प्रति डॉलर के करीब भारतीय मुद्रा पहुंच गई है। इसमें स्थिरता कब आएगी, ये अभी कहना मुश्किल होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement