Highlights
- रुपया अपने अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 80.15 रुपये पर पहुंच गया
- रुपये में यह गिरावट हर भारतीय के लिए बुरी खबर है
- कच्चा तेल वायदा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 101.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर
भारतीय रुपये की कमजोरी थमने का नाम हीं नहीं ले रही है। रिजर्व बैंक के तमाम उपायों को धता बताते हुए सोमवार को रुपया अपने अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 80.15 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद के कारोबार में रुपया थोड़ा संभला और 10 पैसे टूटकर 79.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में यह गिरावट हर भारतीय के लिए बुरी खबर है, क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा, जिसमें महंगाई पहले ही बड़े सुराख कर चुकी है।
रुपये में ताजा गिरावट के पीछे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल का वह बयान है, जिसमें उन्होंने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की बात कही थी। शुक्रवार शाम के इस बयान के चलते आज शेयर बाजार में भी 850 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
रुपये के लिए रहा उठापटक का दिन
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अपने अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 79.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में मजबूती के बीच रुपया कमजोर हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 80.10 के स्तर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 80.15 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। अंत में यह 10 पैसे टूटकर 79.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया शुक्रवार को 79.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
20 जुलाई को पार किया था 80 का स्तर
20 जुलाई को रुपया पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 से नीचे 80.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 109.10 हो गया। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के मुताबिक, विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने और बिगड़ती वैश्विक जोखिम धारणा से रुपये में गिरावट आई और यह अबतक के सबसे निचले स्तर को छू गया।
कच्चा तेल भी 101 डॉलर के पार
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 101.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 861.25 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 246.00 अंक या 1.4 प्रतिशत गिरकर 17,312.90 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 51.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।