फरवरी का महीने शुरू होने में दो ही दिन का समय शेष रह गया है। हर नए महीने की शुरुआत से कुछ न कुछ नए नियम लागू किए जाते हैं, जिनका असर सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। इस बार भी आईएमपीएस, एनपीएस, एसबीआई होम लोन के साथ फास्टैग की केवाईसी जैसे नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आइए जानते हैं।
आईएमपीएस (IMPS)
एक फरवरी से आईएमपीएस के जरिए पैसा ट्रांसफर करना आसान होने वाला है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई की ओर से जारी नियमों के मुताबिक, आईएमपीएस से पैसा ट्रांसफर करने के लिए बेनिफिशियरी और आएफएससी कोड की जरूरत नहीं होगी। एक फरवरी के बाद से पैसा पाने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में नाम दर्ज कर आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
एसबीआई होम लोन डिस्काउंट
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की ओर से मौजूदा समय में ऑफर के तहत होम लोन की सामान्य ब्याज दरों पर 0.65 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस में छूट के अलावा कई अन्य फायदे भी दिए जा रहे हैं। यह ऑफर 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगा।
NPS से पैसा निकासी
पीएफआरडीए की ओर से 12 जनवरी, 2024 को सर्कुलर जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि शिक्षा, शादी, घर खरीदने और मेडिकल खर्च आदि के लिए आप एनपीएस से पैसे की निकासी कर सकते हैं। ये नियम एक फरवरी से लागू होने जा रहा है।
FASTages की केवाईसी
NHAI की ओर से 31 जनवरी के बाद उन सभी FASTages को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। जिनकी केवाईसी पूरी नहीं है। ऐसे में एक फरवरी से जिस भी FASTages की केवाईसी पूरी नहीं होगी। वह टोल पर काम नहीं करेगा।
पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल एफडी
पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से चलाई जा रही 444 दिनों की स्पेशल एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। इस एफडी पर 7.40 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।