Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस विदेशी एयरलाइन ने दिल्ली-मुंबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का किया ऐलान, इस साल इस तारीख भरेंगी उड़ान

इस विदेशी एयरलाइन ने दिल्ली-मुंबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का किया ऐलान, इस साल इस तारीख भरेंगी उड़ान

इन-फ्लाइट मनोरंजन और WiFi सेवाओं जैसी सुविधाओं के साथ-साथ इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के ऑप्शन के साथ फ्लाइट की सर्विस होगी शुरू। एयरलाइन ने कहा कि पर्यटन के अलावा, डायरेक्ट फ्लाइट का मकसद आर्थिक संबंधों को मजबूत करना भी है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 09, 2025 14:46 IST, Updated : Jan 09, 2025 14:52 IST
शुरू किया जा रहा है यह नया रूट एयरलाइन के रणनीतिक विकास पहल का हिस्सा हैं।
Photo:FILE शुरू किया जा रहा है यह नया रूट एयरलाइन के रणनीतिक विकास पहल का हिस्सा हैं।

रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस इस साल अम्मान को मुंबई और दिल्ली से जोड़ने वाली नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइन ने बुधवार को बताया कि मुंबई के लिए उड़ानें 17 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि दिल्ली के लिए सेवाएं 17 सितंबर से शुरू होंगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इन रूट्स को डुअल-क्लास A320neo एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करके संचालित किया जाएगा। इनमें इन-फ्लाइट मनोरंजन और WiFi सेवाओं जैसी सुविधाओं के साथ-साथ इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के ऑप्शन दिए जाएंगे।

भारतीय यात्रियों को जॉर्डन से जोड़ना है मकसद

खबर के मुताबिक, रॉयल जॉर्डनियन की तरफ से शुरू किया जा रहा है यह नया रूट रणनीतिक विकास पहल का हिस्सा हैं। इसका मकसद जॉर्डन को भारतीय यात्रियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी करीम मखलौफ ने कहा कि मुंबई और नई दिल्ली के लिए हमारे नए रूटों की शुरुआत भारतीय बाजार के लिए जॉर्डन को एक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने की हमारी रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंध होंगे मजबूत

एयरलाइन ने कहा कि पर्यटन के अलावा, डायरेक्ट फ्लाइट का मकसद भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना भी है। एयरलाइन का हब अम्मान भारतीय यात्रियों के लिए यूरोप, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व के लिए प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगा। इससे विभिन्न गंतव्यों के लिए निर्बाध कनेक्शन सुनिश्चित होगा। रॉयल जॉर्डनियन ने 2025-26 में A320neos और बोइंग 787s सहित 19 नए विमान पेश करने की योजना बनाई है।

कितना होगा किराया

खबर के मुताबिक, मुंबई और नई दिल्ली से रॉयल जॉर्डन की फ्लाइट्स आकर्षक कीमतों पर शुरू होंगी। वन वे यात्रा के लिए 19,999 रुपये और राउंड ट्रिप के लिए 33,333 रुपये से शुरू होंगी। सिर्फ 5 घंटे की फ्लाइट अवधि होगी।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने भी कहा है कि वह रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस का स्वागत करते हुए रोमांचित है क्योंकि वे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई और अम्मान को जोड़ने वाली उद्घाटन सेवा शुरू कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement