Q4 Results Today: आज का कारोबारी सत्र कंपनियों के नतीजों के हिसाब से काफी अहम होने वाला है। विप्रो, हिंदुस्तान जिंक, जियो फाइनेंसियल सर्विसेज और एचडीएफसी एएमसी के साथ करीब 14 कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।
कौन-कौन सी कंपनियां जारी करेंगी नतीजे?
एक्सचेंज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विप्रो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हिंदुस्तान जिंक, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग, सेजल ग्लास, सिबली इंडस्ट्रीज, एलेकॉन इंजीनियरिंग, रजनीश वेलनेस, रोजलैब्स फाइनेंस, रजनीश रिटेल, अमल, बनारस होटल्स और वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस आज वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
कल इन्फोसिस ने जारी किए थे नतीजे
कल देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस की ओर से चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 30 फीसदी उछलकर 7,969 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में 1.2 फीसदी का उछाल आया है। यह विश्लेषकों के अनुमान 386.24 अरब रुपये की तुलना में कम है।
कठिन रहा पर आईटी सेक्टर
भारत का 254 अरब डॉलर का आईटी सेक्टर पिछली कुछ तिमाहियों से संघर्ष कर रहा है। क्योंकि क्लाइंट्स ने महंगाई के दबाव में गैर-आवश्यक प्रोजेक्ट्स पर खर्च को कम कर दिया है। इससे कंपनियों को बड़ी डील्स पाने के लिए अधिक कठिन कॉन्ट्रैक्ट टर्म्स एक्सेप्ट करने पड़ रहे हैं। जबकि क्लाइंट्स री-नेगोशिएट कर रहे हैं, देरी कर रहे हैं या प्रोजेक्ट कैंसिल कर रहे हैं। इससे इंडस्ट्री की ग्रोथ में काफी गिरावट आई है।