Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजल्ट इम्पैक्ट: सोमवार को इन कंपनियों के शेयरों पर दिखेगा असर, जानें किस स्टॉक में आ सकती है तेजी

रिजल्ट इम्पैक्ट: सोमवार को इन कंपनियों के शेयरों पर दिखेगा असर, जानें किस स्टॉक में आ सकती है तेजी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा चार प्रतिशत घटकर 375 करोड़ रुपये रह गया। डूबा कर्ज बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। जयपुर स्थित बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 393 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: January 26, 2024 13:25 IST
quarterly result - India TV Paisa
Photo:FILE रिजल्ट
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपनी तिमाही रिजल्ट जारी किए। जिन कंपनियों ने रिजल्ट दिए उनमें एसबीआई कार्ड्स, एयू स्मॉल बैंक टाटा टेक्नोलॉजीज जैसी दिग्गज कंपनियां रहीं। इसके इतर कई दूसरी कंपनियों ने भी रिजल्ट जारी किए। कुछ कंपनियों के नतीजे शनिवार को भी जारी होंगे। इन कंपनियों के रिजल्ट का असर इनके शेयर पर दिखाई देगा। आइए, जानते हैं कि किन कंपनियों ने पेश किए मजबूत नतीजे और किसके रिजल्ट रहें खराब। 
 

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज 

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने गुरुवार को बताया कि दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई कार्ड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 30 प्रतिशत बढ़कर 4,742 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 3,656 करोड़ रुपये थी। तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन लागत 23 प्रतिशत बढ़कर 2,426 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,974 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़कर 2.64 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 2.22 प्रतिशत थीं। 
 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा चार प्रतिशत घटकर 375 करोड़ रुपये रह गया। डूबा कर्ज बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। जयपुर स्थित बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 393 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,186 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,413 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 2,118 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,736 करोड़ रुपये हो गई। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, दिसंबर 2023 के अंत में सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) बढ़कर सकल ऋण का 1.98 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 1.81 प्रतिशत थी। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत के 0.51 प्रतिशत से बढ़कर 0.68 प्रतिशत हो गया। 
 

टाटा टेक्नोलॉजीज 

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का दिसंबर तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 14.72 प्रतिशत बढ़कर 170.22 करोड़ रुपये हो गया। टाटा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद जारी अपने पहले तिमाही नतीजों के बारे में शेयर बाजार को यह सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 148.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,289.45 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,123.89 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 947.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,085.14 करोड़ रुपये हो गया।
 

अडाणी पावर 

अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में जबर्दस्त उछाल के साथ 2,738 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ नौ करोड़ रुपये रहा था। अडाणी पावर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 13,355 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,290 करोड़ रुपये रही थी। 
 

आईईएक्स इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 

बिजली खरीद-बिक्री मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 91.80 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। आईईएक्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 77.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 141.21 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 117.34 करोड़ रुपये थी। आईईएक्स के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 में एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर प्रति शेयर एक रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement