Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेरा ने बदल दी होम बायर्स की दुनिया, 1,642 अटके रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में से 1412 का काम हुआ पूरा

रेरा ने बदल दी होम बायर्स की दुनिया, 1,642 अटके रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में से 1412 का काम हुआ पूरा

रेरा के तहत परियोजनाओं (500 वर्ग मीटर से अधिक और आठ अपार्टमेंट से ऊपर) को शुरू करने से पहले उनका रेरा के तहत पंजीकरण करना अनिवार्य है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 06, 2023 16:39 IST
real estate - India TV Paisa
Photo:FILE रियल एस्टेट

रियल एस्टेट कानून रेरा ने देश के लाखों होम बायर्स के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटा दी है। दूसरे शब्दों में कहें तो देशभर में लंबे समय से घर मिलने का इंतजार कर रहे घर खरीदारों को उनकी घर की चाबी सौंपने का काम किया है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट कानून रेरा के तहत कड़े नियमों की मदद से सात प्रमुख शहरों में जुलाई, 2017 और दिसंबर, 2018 के बीच शुरू की गई कुल 1,642 आवासीय परियोजनाओं में से कम से कम 86 प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं। ये 1,642 परियोजनाएं रियल एस्टेट नियामक कानून रेरा के तहत पंजीकृत हैं। 

रेरा ने काफी मदद की 

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि आवासीय रियल एस्टेट परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में रेरा ने काफी मदद की है। पुरी ने कहा, ‘‘रेरा लागू होने के बाद डेढ़ साल में शीर्ष सात शहरों में 86 प्रतिशत की समग्र पूर्णता दर उल्लेखनीय है, खासकर इसके लागू होने से पहले बाजार की परिस्थितियों को देखते हुए।’’ रियल एस्टेट (विनियमन व विकास) अधिनियम 2016 जिसे रेरा भी कहा जाता है, को मार्च, 2016 में संसद में पारित किया गया था। 

रियल्टी प्रोजेक्ट का पंजीकरण करना अनिवार्य 

रेरा की कुछ धाराएं एक मई, 2016 से और बाकी धाराएं एक मई, 2017 से अधिसूचित की गईं। इसके तहत परियोजनाओं (500 वर्ग मीटर से अधिक और आठ अपार्टमेंट से ऊपर) को शुरू करने से पहले उनका रेरा के तहत पंजीकरण करना अनिवार्य है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement