रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और एमडी मुकेश अंबानी ने मंगलवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस सबमिट 2023 में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक बंगाल में 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर चुकी है। आने वाले तीन वर्षों में कंपनी करीब 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश राज्य में करने जा रही है।
बंगाल के 98.8 प्रतिशत हिस्से में जियो की कवरेज
अंबानी की ओर से आगे कहा गया कि जियो की बंगाल के 98.8 प्रतिशत हिस्से में कवरेज है। वहीं,कोलकाता के 100 प्रतिशत एरिया में जियो अपनी कवरेज दे रहा है। जियो फाइबर और एयर फाइबर तेजी से रोलआउट किया जा रहा है। जल्द ही हम बंगाल के हर घर को स्मार्ट होम में बदल देंगे।
वहीं, रिलायंस रिटेल तेजी के राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपने कारोबार को बढ़ा रहा है। जियो मार्ट करीब 5 लाख ग्रोसरी स्टोर्स तक पहुंच चुका है। हम अगले दो वर्षों में रिलायंस रिटेल के स्टोर्स के नेटवर्क को 200 स्टोर्स से बढ़ाएंगे। फिलहाल बंगाल में रिलायंस के 1000 के करीब स्टोर्स हैं।
बायो-एनर्जी पर कंपनी का फोकस
आगे कहा कि भारत दुनिया में बायो-एनर्जी का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बन गया है और तेजी से इस सेक्टर में आगे बढ़ रहा है। हम अगले तीन वर्षों में 100 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स लगाने जा रहे हैं। इससे दो मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी। हम बंगाल में भी कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स लगाने की योजना बना रहे हैं। इससे अन्न दाता को ऊर्जा दाता बनाने में सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने ग्रीन एनर्जी को और तेजी से प्रमोट करने की बात कही।
बंगाल ग्लोबल बिजनेस सबमिट
बंगाल ग्लोबल बिजनेस सबमिट का आयोजन भारत सरकार की ओर से हर वर्ष किया जाता है। 2023 में 21 से 22 नवंबर के लिए आयोजित की गई है। मुकेश अंबानी के अलावा इसमें सज्जन जिंदल, निरंजन हीरानंदानी और पुनीत डालमिया जैसे बड़े कारोबारियों ने हिस्सा लिया।