Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फिर चला मुकेश अंबानी का जादू, रिलायंस Jio का मुनाफा देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

फिर चला मुकेश अंबानी का जादू, रिलायंस Jio का मुनाफा देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

भारत का टेलिकॉम सेक्टर इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां नए शहरों में 5जी पहुंच रहा है, वहीं देश की तीसरी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अंतिम सांसें गिन रही है। ऐसे में जियो का मुनाफा चौकाता है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 21, 2023 13:01 IST, Updated : Jan 21, 2023 13:01 IST
Reliance Jio
Photo:FILE Reliance Jio

देश के टेलिकॉम उद्योग में जहां वोडाफोन आइडिया जैसी दो दशक पुरानी कंपनी अपने कर्ज चुकाने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो मुनाफे के झंडे गाड़ रही है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा। 

रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी। 

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, ''पेश किए जाने की तीन महीनों के अंदर ही जियो ट्रू5जी 137 शहरों में पहुंच गई है और दिसंबर 2023 तक पूरे भारत मे होगी।'' 

इसके अलावा जियो बेहतरीन डिजिटल अनुभव देने के लिए 10 करोड़ परिसरों को जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर से जोड़ेगी। अंबानी ने एक बयान में कहा, ''हम छोटे व्यापारियों और कंपनियों का भी सशक्त बनाएंगे।''

भारत का टेलिकॉम सेक्टर इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां नए शहरों में 5जी पहुंच रहा है, वहीं देश की तीसरी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अंतिम सांसें गिन रही है। ऐसे में जियो का मुनाफा चौकाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement