Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance ने पेश किए धमाकेदार नतीजे, मुनाफा 19600 करोड़ पहुंचा

Reliance ने पेश किए धमाकेदार नतीजे, मुनाफा 19600 करोड़ पहुंचा

Reliance की ओर से दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। कंपनी को 19600 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 19, 2024 18:26 IST, Updated : Jan 19, 2024 19:21 IST
RIL
Photo:FILE रिलायंस इंडस्ट्रीज

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से दिसंबर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी को 19,641 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी की इस दौरान आय 2.48 लाख करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 10.9 प्रतिशत बढ़ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 17,706 करोड़ रुपये था। 

वहीं, टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने दिसंबर तिमाही में 5,208 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इससे पिछली तिमाही के दौरान कंपनी को 5,058 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 25,368 करोड़ रुपये रही है, जो कि सितंबर तिमाही में 24,750 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर देखें तो टेलीकॉम कंपनी के मुनाफे में 12.3 प्रतिशत का बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 4,638 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 22,998 करोड़ रुपये रही थी। 

RIL

Image Source : FILE
RIL के दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर तिमाही में जियो का मार्जिन 26.3 प्रतिशत का रहा है, जो कि एक वर्ष पहले 26.6 प्रतिशत था। इससे पिछली तिमाही में कंपनी का मार्जिन 26.4 प्रतिशत था। वहीं,  कंपनी के खर्च में इजाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में ये 18,518 करोड़ था, जो कि सिंतबर तिमाही में 18,063 करोड़ पर था। एक वर्ष पहले कंपनी का खर्च 16,839 करोड़ रुपये था। 

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कुल 470.9 मिलियन यानी 11.2 मिलियन यूजर्स जोड़े। परिचालन के मोर्चे पर EBITDA से पहले की कमाई 31 दिसंबर को समाप्त तीन महीनों में 12 प्रतिशत बढ़ी। दिसंबर तिमाही के दौरान जियो नेटवर्क पर कुल डेटा ट्रैफ़िक 32 प्रतिशत बढ़कर 38.1 एक्साबाइट हो गया।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ने दुनिया में सबसे तेज 5G नेटवर्क रोलआउट पूरा किया है और अब पूरे भारत में उपलब्ध है। JioAirFiber की टियर 3 और 4 शहरों से प्राथमिक मांग आ रही है।अगली पीढ़ी के नेटवर्क, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और प्रोडक्ट निवेशों में जियो सबसे आगे है। 

रिलांयस इंडट्रीज के नतीजों की मुख्य बातें 

  • दिसंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेडिट आय  2.48 लाख करोड़ रही है। सालाना आधार पर इसमें 3.2 प्रतिशत की बढ़त हुई है। 
  • रिलायंस का दिसंबर तिमाही का EBITDA 44,678 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सालाना आधार पर 16.7 प्रतिशत की बढ़त हुई है। 
  • कंपनी का मुनाफा 10.9 प्रतिशत बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये हो गया है। 
  • कंपनी की ओर से 5G रोलआउट के लिए दिसंबर तिमाही में 30,102 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। 
  • कंपनी के ऊपर कर्ज 1,19,372 करोड़ रुपये का है, जो कि कंपनी के वार्षिक EBITDA का केवल 67 प्रतिशत है। 
  • जियो का ARPU बढ़कर 181.7 रुपये प्रति यूजर हो गया है। 

न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स जल्द होगा शुरू 

दिसंबर तिमाही के नतीजों में चेयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने एक और तिमाही में मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन किया है। इसके व्यवसायों में टीमों द्वारा किए गए असाधारण प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं । मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Jio ने भारत में दुनिया की ट्रू 5G सेवाओं का सबसे तेज रोलआउट पूरा कर लिया है। आज देश के हर शहर, कस्बे और गाँव अब हाई-स्पीड डिजिटल कनेक्टिविटी से लैस है।

आगे उन्होंने कहा कि ऑयल और गैस सेगमेंट ने अब तक का सबसे बड़ा EBITDA दर्ज किया है। कैलेंडर ईयर 2024 की दूसरी छमाही में हम न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स को शुरू कर पाएंगे।  रिलायंस का न्यू एनर्जी व्यवसाय क्लीनर दुनिया को क्लीन एनर्जी की तरफ ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement