भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को कमाई के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पीछे छोड़ दिया है। SBI का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 14,752 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ एसबीआई देश की सबसे लाभदायक कंपनी बन गई है।
पहले रिलायंस की होती थी अधिक कमाई
रिलायंस ने सितंबर तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पहले कई दशकों तक सबसे लाभदायक कंपनी उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज थी। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में रिलायंस को अप्रत्याशित कर के रूप में 4,039 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा, जिस वजह से एसबीआई इससे आगे निकल गया।
HDFC ने भी बनाए पैसे
एसबीआई की एकल आधार पर शुद्ध आय 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 13,256 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11,125 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
इंडियन ओवरसीज बैंक ने जारी किए कमाई के आंकड़े
इंडियन ओवरसीज बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33.2 फीसद बढ़कर 501 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसे 376 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।। बैंक ने रविवार को यह जानकारी दी। सितंबर में खत्म छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 893 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 703 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही में यह 5,028 करोड़ रुपये थी। बैंक का कुल कारोबार भी चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,23,589 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,34,441 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं उसका जमा 2,60,045 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,728 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का समीक्षाधीन तिमाही में गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात पहले के 2.77 फीसदी से घटकर 2.56 फीसद हो गया। बैंक का सकल एनपीए 43 करोड़ रुपये रहा है। उसकी ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 4,717.61 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 4,255 करोड़ रुपये थी।