सरकारी क्षेत्र की महारत्न PSU कंपनी आरईसी (REC) ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है। आपको बता दें कि कंपनी का का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 16.57 प्रतिशत बढ़कर 3,460.19 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,968.05 करोड़ रुपये रहा था। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आरईसी लि.ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 13,092.44 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,108.16 करोड़ रुपये थी।
बंपर का डिविडेंड का किया गया ऐलान
कंपनी का खर्च जून तिमाही में बढ़कर 8,743.22 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,386.99 करोड़ रुपये था। निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम लाभांश की भी मंजूरी दी है।
स्टॉक ने दिया शानदार 231% का रिटर्न
आरईसी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक ने 231% का शानदार रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि जुलाई 2023 में स्टॉक का प्राइस 188 रुपये था। अब यह बढ़कर 623.55 रुपये पहुंच गया है। बीते 5 साल का रिटर्न देखें तो यह 485% रहा है।