Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Realty Rich list: डीएलएफ के राजीव सिंह के पास 61,220 करोड़ की संपत्ति, जनिए, टॉप 10 में कौन-कौन

Realty Rich list: डीएलएफ के राजीव सिंह के पास 61,220 करोड़ की संपत्ति, जनिए, टॉप 10 में कौन-कौन

हुरुन और ग्रोहे इंडिया ने बुधवार को ‘ग्रोहे हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट' का पांचवां संस्करण जारी किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 06, 2022 16:40 IST
dlf
Photo:FILE

dlf

Highlights

  • एम्बैसी ग्रुप के जितेंद्र विरवानी 23,620 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर
  • रनवाल डेवलपर्स के सुभाष रनवाल दो पायदान नीचे खिसककर दसवें स्थान पर
  • रिच लिस्ट-2021 में 71 कंपनियों और 14 शहरों के 100 व्यक्तियों को स्थान दिया गया

नई दिल्ली। डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी हैं। उनकी कुल भू-संपत्ति 61,220 करोड़ रुपये है। इसके बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स के एम पी लोढ़ा और उनका परिवार 52,970 रुपये की भू-संपत्तिके साथ दूसरे स्थान पर है। हुरुन और ग्रोहे इंडिया ने बुधवार को ‘ग्रोहे हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट' का पांचवां संस्करण जारी किया है। यह देश के धनाढ्य रियल एस्टेट कारोबारियों की सूची है। यह सूची संबंधित रियल एस्टेट कारोबार के नेटवर्थ में उनके स्वामित्व के हिस्से पर आधारित हैं। संपदा की गणना 31 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक वर्ष में डीएलएफ के राजीव सिंह की संपत्तियों में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और वह शीर्ष पर हैं।

लोढ़ा और उनके परिवार दूसरे स्थान पर 

हालांकि, एम पी लोढ़ा और उनके परिवार की संपत्ति पिछले एक साल में 20 फीसदी बढ़कर 52,970 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं 26,290 करोड़ रुपये की संपत्तियों के साथ चंद्रू रहेजा और के रहेजा का परिवार सूची में तीसरे स्थान पर है। एम्बैसी ग्रुप के जितेंद्र विरवानी 23,620 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं। सूची में इसके बाद क्रमश: ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय (22,780 करोड़ रुपये), हीरानंदन कम्युनिटीज के निरंजन हीरानंदानी (22,250 करोड़ रुपये), बसंत बंसल और एम3एम इंडिया का परिवार (17,250 करोड़ रुपये), बागमाने डेवलपर्स के राजा बागमाने (16,730 करोड़ रुपये), जी अमरेंद्र रेड्डी एवं जीएआर कॉरपोरेशन परिवार (15,000 करोड़ रुपये) का स्थान है। रनवाल डेवलपर्स के सुभाष रनवाल और उनका परिवार 11,400 करोड़ रुपये की संपत्तियों के साथ दो पायदान नीचे खिसककर दसवें स्थान पर आ गया है।

81 प्रतिशत अमीरों की संपत्ति बढ़ी

ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट-2021 में 71 कंपनियों और 14 शहरों के 100 व्यक्तियों को स्थान दिया गया है। सूची के 81 प्रतिशत लोगों ने अपनी संपत्ति में वृद्धि देखी है। इनमें से 13 नए चेहरे हैं। वहीं 13 प्रतिशत रियल एस्टेट कारोबारियों की संपत्तियों में गिरावट आई। सूची में शामिल रियल एस्टेट कारोबारियों की औसत उम्र 61 साल है। सूची के अनुसार, रियल एस्टेट कारोबारियों की औसत संपत्ति 30 प्रतिशत बढ़कर 4,537 करोड़ रुपये रही। वहीं इन उद्यमियों की कुल संपदा भी 30 प्रतिशत बढ़कर 4,53,700 करोड़ रुपये या 60 अरब डॉलर पर पहुंच गई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement