Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2024 में 8 बड़े शहरों में रेसिडेंशियल प्रोपर्टीज का रजिस्ट्रेशन बढ़ गया इतना, जानें कितने मूल्य का हुआ लेन-देन

2024 में 8 बड़े शहरों में रेसिडेंशियल प्रोपर्टीज का रजिस्ट्रेशन बढ़ गया इतना, जानें कितने मूल्य का हुआ लेन-देन

स्क्वायर यार्ड्स का कहना है कि भारतीय आवासीय अचल संपत्ति बाजार ने महामारी के बाद एक आशाजनक उछाल में प्रवेश किया है, जो कि दबी हुई मांग और गृहस्वामी के लिए मजबूत भावना से प्रेरित है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 31, 2024 18:14 IST, Updated : Dec 31, 2024 18:28 IST
देश के कई शहरों में हाल के महीनों में लग्जरी अपार्टमेंट की डिमांड भी काफी तेज हुई है।
Photo:FILE देश के कई शहरों में हाल के महीनों में लग्जरी अपार्टमेंट की डिमांड भी काफी तेज हुई है।

देश के आठ बड़े शहरों में रेसिडेंशियल प्रोपर्टीज (आवासीय संपत्ति) का रजिस्ट्रेशन साल 2024 में 4 प्रतिशत बढ़कर 5. 77 लाख यूनिट हो गया। रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये आठ बड़े शहर हैं-ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद। पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट्स में 2024 में 5. 77 लाख रेसिडेंशियल ट्रांजैक्शन रजिस्टर किए गए, जो साल 2023 के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है।

लेन-देन का कुल मूल्य 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक

खबर के मुताबिक, सरकारी रजिस्ट्रेशन डेटा का हवाला देते हुए, स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि इन लेन-देन का कुल मूल्य 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो 2023 की तुलना में 2 प्रतिशत की साल-दर-साल ग्रोथ को दर्शाता है। स्क्वायर यार्ड्स के संस्थापक और सीईओ तनुज शोरी ने कहा कि भारतीय आवासीय अचल संपत्ति बाजार ने महामारी के बाद एक आशाजनक उछाल में प्रवेश किया है, जो कि दबी हुई मांग और गृहस्वामी के लिए मजबूत भावना से प्रेरित है। पिछले दो से तीन वर्षों में, इस क्षेत्र ने असाधारण वृद्धि का अनुभव किया है, जो स्वाभाविक रूप से 2024 में कम हो गया है।

रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश

भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश इस साल 51 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 8.87 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी जेएलएल इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि निवेशक आवास, कार्यालय और भंडारण संपत्तियों की मजबूत मांग को भुनाना चाहते हैं, जिस कारण यह ग्रोथ हुई। जेएलएल इंडिया ने हाल में अनुमान लगाया है कि 2024 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश का कुल आंकड़ा 8.87 अरब डॉलर रहेगा, जबकि 2023 के कैलेंडर साल में यह 5.87 अरब डॉलर था। भारतीय रियल एस्टेट में कुल संस्थागत निवेश में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का योगदान 63 प्रतिशत रहा है।

दिल्ली में तैयार अपार्टमेंट को तरजीह

रियल एस्टेट के बारे में जानकारी देने वाला मंच मैजिकब्रिक्स के मुताबिक, दिल्ली में मकान तलाश रहे लोग पूरी तरह से तैयार अपार्टमेंट को तरजीह दे रहे हैं। करीब 80 प्रतिशत लोगों ने उसके मंच पर तैयार अपार्टमेंट को तरजीह दी। मैजिकब्रिक्स ने कहा कि तैयार अपार्टमेंट में सबसे अधिक रुचि रही। इस विकल्प पर 79.43 प्रतिशत सर्च की गईं जबकि नए बने मकान के लिए 59 प्रतिशत और रीसेल संपत्तियों के लिए 41% जानकारी ली गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement