Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पैसा बोलता है! इस शहर में सिर्फ 67 लग्जरी अपार्टमेंट ₹845 करोड़ में बिक गए, जानें प्रति वर्ग फीट रेट

पैसा बोलता है! इस शहर में सिर्फ 67 लग्जरी अपार्टमेंट ₹845 करोड़ में बिक गए, जानें प्रति वर्ग फीट रेट

रियल एस्टेट कंपनी ने कहा कि उसने 2024-25 के पहले नौ महीनों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू हासिल कर ली है। यह प्रदर्शन कंपनी के 4,800-5,200 करोड़ रुपये के पूरे साल के मार्गदर्शन के भीतर है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 27, 2024 20:56 IST, Updated : Dec 27, 2024 20:56 IST
प्रोजेक्ट में अब 10 एकड़ में फैले 268 यूनिट वाले चार टावर शामिल होंगे और कुल बुकिंग मूल्य लगभग 2,700
Photo:AI फोटो प्रोजेक्ट में अब 10 एकड़ में फैले 268 यूनिट वाले चार टावर शामिल होंगे और कुल बुकिंग मूल्य लगभग 2,700 करोड़ रुपये होगा।

पैसे वालों की भारत में कोई कमी नहीं है। चाहे कीमत कुछ भी क्यों न हो, खरीदने की बारी आती है तो एक झटके में यहां कुछ भी बिक जाता है। ऐसी ही कुछ नोएडा के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में देखने को मिला। रियल्टी फर्म मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड ने मजबूत मांग के बीच नोएडा में 845 करोड़ रुपये में 67 लग्जरी आवासीय घर बेच दिए। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा में 25,000 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से इन अपार्टमेंट की बिक्री की। शुक्रवार को एक विनियामक फाइलिंग में, मैक्स एस्टेट्स ने यह जानकारी दी है।

मैक्स एस्टेट्स ने एस्टेट 128 का दूसरा फेज लॉन्च किया

खबर के मुताबिक, मैक्स एस्टेट्स ने कहा कि इसकी सहायक कंपनी मैक्स एस्टेट्स 128 प्राइवेट लिमिटेड ने नोएडा में अपने आवासीय प्रोजेक्ट 'एस्टेट 128' के दूसरे फेज को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। रियल एस्टेट कंपनी ने कहा कि पहले फेज की सफलता के आधार पर, दूसरे फेज ने लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर 845 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग वैल्यू हासिल की है, और इस फेज के लिए बुकिंग वैल्यू क्षमता के रूप में कंपनी के 800 करोड़ रुपये के मूल मार्गदर्शन को पार कर लिया है।

कंपनी ने नहीं किया खुलासा

कंपनी ने 845 करोड़ रुपये में बेची गई इकाइयों की संख्या और प्रति अपार्टमेंट की कीमत का खुलासा नहीं किया। हालांकि, बाजार सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने एक आवासीय टावर में 67 यूनिट लॉन्च की और सभी यूनिट 25,000-26000 रुपये प्रति वर्ग फीट की कीमत पर बेचीं। दोनों फेजों को मिलाकर, इस प्रोजेक्ट में अब 10 एकड़ में फैले 268 यूनिट वाले चार टावर शामिल होंगे और कुल बुकिंग मूल्य लगभग 2,700 करोड़ रुपये होगा। मैक्स एस्टेट्स के मुख्य परिचालन अधिकारी ऋषि राज ने कहा कि नोएडा में 'एस्टेट 128' प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के लिए बाजार की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है।

मैक्स एस्टेट्स के प्रोजेक्ट्स

मैक्स एस्टेट्स ने कहा कि उसने 2024-25 के पहले नौ महीनों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू हासिल कर ली है। यह प्रदर्शन कंपनी के 4,800-5,200 करोड़ रुपये के पूरे साल के मार्गदर्शन के भीतर है। साल 2016 में स्थापित, मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड मैक्स ग्रुप की रियल एस्टेट शाखा है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में दो परिसंपत्ति वर्गों में रियल एस्टेट का एक बहुत ही विविध पोर्टफोलियो विकसित किया है।

कंपनी ने तीन कॉमर्शियल प्रोजेक्ट विकसित की हैं - नोएडा में मैक्स टावर्स, दिल्ली में मैक्स हाउस और नोएडा एक्सप्रेसवे पर मैक्स स्क्वायर। इसने देहरादून के राजपुर रोड पर एक लग्जरी आवासीय विला समुदाय 222 राजपुर भी बनाया है। कंपनी के पास दो निर्माणाधीन वाणिज्यिक कार्यालय परियोजनाएं हैं - मैक्स स्क्वायर टू, जो मैक्स स्क्वायर से सटा हुआ है और गुरुग्राम में मुख्य गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित एक परियोजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement