Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Real Estate: अप्रैल से जून के बीच घट गई मकानों की बिक्री, जानें 8 बड़े शहरों का हाल, जानें कुल कितने बिके

Real Estate: अप्रैल से जून के बीच घट गई मकानों की बिक्री, जानें 8 बड़े शहरों का हाल, जानें कुल कितने बिके

तिमाही-दर-तिमाही आंकड़ों के हिसाब से अहमदाबाद में घरों की बिक्री अप्रैल-जून में 26 प्रतिशत घटकर 9,500 यूनिट रह गई। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 10,058 यूनिट से 11,065 यूनिट हो गई।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 11, 2024 12:48 IST, Updated : Jul 11, 2024 12:48 IST
बेंगलुरू में बिक्री 10,381 यूनिट से 30 प्रतिशत बढ़कर 13,495 यूनिट हो गई।
Photo:FILE बेंगलुरू में बिक्री 10,381 यूनिट से 30 प्रतिशत बढ़कर 13,495 यूनिट हो गई।

अप्रैल-जून में पिछली तिमाही की तुलना में देश के शीर्ष आठ शहरों में मकानों की बिक्री में छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हाउसिंग ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून के दौरान आवासीय बिक्री छह प्रतिशत घटकर 1,13,768 यूनिट रह गई, जबकि इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में यह 120,642 यूनिट थी। भाषा की खबर के मुताबिक,  हालांकि, अप्रैल-जून में आवासीय बिक्री 42 प्रतिशत बढ़ी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 80,245 यूनिट बिकी थीं।

उपभोक्ता भावना बेहद सकारात्मक है

खबर के मुताबिक, आरईए इंडिया के समूह समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विकास वधावन ने कहा कि आम चुनाव के चलते अप्रैल-जून में मकानों की मांग में कमी आई, हालांकि मजबूत बुनियादी बातों के कारण रियल एस्टेट निवेश के प्रति उपभोक्ता भावना बेहद सकारात्मक बनी हुई है। वधावन ने कहा कि केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद निवेश-समर्थक केंद्रीय बजट की उम्मीदों के बीच हमारे पास यह मानने की वजह है कि आगामी तिमाहियों में खासकर त्योहारी महीनों में बिक्री में मजबूती आएगी।

ये आठ शहर हैं शामिल

रिपोर्ट में शामिल आवासीय बाजार अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद), मुंबई महानगर क्षेत्र (मुंबई, नवी मुंबई तथा ठाणे) और पुणे हैं।

कहां कितने बिके

तिमाही-दर-तिमाही आंकड़ों के हिसाब से, अहमदाबाद में घरों की बिक्री अप्रैल-जून में 26 प्रतिशत घटकर 9,500 यूनिट रह गई, जबकि इस साल जनवरी-मार्च में यह 12,915 यूनिट थी। हालांकि, बेंगलुरू में बिक्री 10,381 यूनिट से 30 प्रतिशत बढ़कर 13,495 यूनिट हो गई। चेन्नई में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 4,427 यूनिट से 10 प्रतिशत घटकर 3,984 यूनिट रह गई। दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 10,058 यूनिट से 11,065 यूनिट हो गई। हैदराबाद में घरों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 14,298 यूनिट से 12,296 यूनिट रह गई।

कोलकाता में बिक्री 3,857 यूनिट से घटकर 3,237 यूनिट रह गई। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में घरों की बिक्री 41,594 यूनिट से 8 प्रतिशत घटकर यूनिट रह गई। अप्रैल-जून के दौरान पुणे में घरों की बिक्री 5 प्रतिशत घटकर 21,925 यूनिट रह गई, जबकि पिछली तिमाही में यह 23,112 यूनिट थी। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान नई आपूर्ति मामूली 1 प्रतिशत घटकर 1,01,677 यूनिट रह गई, जबकि जनवरी-मार्च अवधि में यह 1,03,020 यूनिट थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement