Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm के बाद अब इस कंपनी पर RBI ने की कार्रवाई, तत्काल गोल्ड लोन बंटाने पर लगाई रोक

Paytm के बाद अब इस कंपनी पर RBI ने की कार्रवाई, तत्काल गोल्ड लोन बंटाने पर लगाई रोक

RBI की ओर से आईआईएफल गोल्ड लोन पर नए लोन बांटने पर रोक लगा दी गई है। केंद्रीय बैंक द्वारा ये कार्रवाई वित्तीय नियमों का अनुपालन न करने को लेकर है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Mar 04, 2024 20:11 IST, Updated : Mar 04, 2024 20:13 IST
RBI
Photo:FILE RBI

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एनबीएफसी कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कंपनी को तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन बांटने से रोक दिया गया है। कंपनी पर ये कार्रवाई गोल्ड लोन के नियमों का पालन न करने को लेकर है। हालांकि, कंपनी मौजूदा बांटे जा चुके लोन के लिए सर्विसेज जारी रख सकेगी। 

किन नियमों की हुई अनदेखी? 

आरबीआई को कंपनी के गोल्ड लोन वितरण में कुछ सुपरवाइजरी चिंताएं दिखी थी। इसमें लोन मंजूरी के समय और डिफॉल्ट पर नीलामी के दौरान सोने की शुद्धता वजन जैसी चिताएं थी। इसके अलावा कंपनी लोन टू वैल्यू रेश्यो, ग्राहकों के वसूले जाने वाले शुल्कों, कलेक्शन, डिस्बर्सल आदि के लिए स्टैडर्ड नियमों का पालन नहीं कर रही थी। 

आरबीआई ने किया निरीक्षण 

आईआईएफएल फाइनेंस का आरबीआई की ओर से 31 मार्च, 2023 के वित्तीय स्थिति के आधार पर निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद ये सभी गड़बड़ियां निकल कर आई थी। इसके बाद रेगुलेटर की ओर से कंपनी पर कार्रवाई की गई है। 

कंपनी ने नहीं उठाया कोई कदम 

आरबीआई की ओर से जारी लेटर में कहा गया कि कंपनी द्वारा नियमों के अनदेखी ग्राहकों के हित में नहीं थी। इसके लिए आरबीआई सीनियर मैनेजमेंट के साथ बातचीत कर रहा था।  लेकिन उनकी ओर से कोई सही कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण बिजनेस को लेकर कंपनी पर पाबंदियां लगाई गई हैं। 

बता दें, इससे पहले नियमों का अनुपालन न करने को लेकर आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई की गई थी और 15 मार्च 2024 से सभी सेवाएं रोकने का कंपनी की ओर से आदेश दिया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement