Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजर्व बैंक को जानिए किसने दी 'ठहरकर सोचने' की सलाह, 2023 को लेकर की ये भविष्यवाणी

रिजर्व बैंक को जानिए किसने दी 'ठहरकर सोचने' की सलाह, 2023 को लेकर की ये भविष्यवाणी

देश की मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में बढ़कर 6.52 प्रतिशत हो गई, जो आरबीआई के सहनशील स्तर छह प्रतिशत से अधिक है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 11, 2023 18:13 IST, Updated : Mar 11, 2023 18:13 IST
shaktikant das
Photo:AP shaktikant das

क्या रिजर्व बैंक को फेडरल रिवर्ज का अंधानुकरण करते हुए लगातार ब्याज दरों में वृद्धि करते रहना चाहिए या ''ठहरकर सोचना'' चाहिए। देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई के मुख्य सलाहकार सौम्यकांति घोष ने इस संबंध में रिजर्व बैंक को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रिजर्व बैंक ब्याज दर में बढ़ोतरी के मामले में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अनुसरण ''हूबहू'' को जारी रख सकता है। 

घोष ने कहा कि उन्हें अल्पावधि में फेडरल रिजर्व के दर वृद्धि चक्र का अंत नहीं दिख रहा है और ऐसे में आरबीआई के लिए अलग सोचने का वक्त है। उन्होंने कहा, ''मेरा कहना यह है कि क्या हम फेडरल रिजर्व का हूबहू अनुसरण कर सकते हैं? किसी समय तो हमें रुकने और सोचने की जरूरत है कि क्या पहले की दर वृद्धि (आरबीआई द्वारा) का प्रभाव प्रणाली में कम हो गया है। मुझे नहीं लगता कि फेडरल रिजर्व के चक्र का जल्द ही कोई अंत होगा। वह तीन या इससे अधिक बार दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।'' 

वह यहां भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक सत्र में बोल रहे थे। देश की मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में बढ़कर 6.52 प्रतिशत हो गई, जो आरबीआई के सहनशील स्तर छह प्रतिशत से अधिक है। इससे पहले 2022 के 12 महीनों में से 10 महीनों में मुद्रास्फीति छह प्रतिशत से अधिक रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement