Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI Policy से पहले ही दो बैंकों ने कर्ज किया महंगा, Home-Car लोन की EMI ज्यादा चुकानी होगी

RBI Policy से पहले ही दो बैंकों ने कर्ज किया महंगा, Home-Car लोन की EMI ज्यादा चुकानी होगी

RBI Policy: बैंक ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: August 01, 2022 20:29 IST
Loan EMI- India TV Paisa
Photo:PTI Loan EMI

RBI Policy से पहले ही आज दो बैंकों ने कर्ज महंगा कर दिया है। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सोमवार को कर्ज पर लगने वाली ब्याज दरों में वृद्धि कर दी। बैंकों द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी से सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। सबसे ज्यादा असर होम और कार लोन लेने वाले ग्राहकों पर होगा। भारतीय रिजर्व बैंक के इस सप्ताह नीतिगत दर में बढ़ोतरी की संभावना के साथ दोनों बैंकों ने यह वृद्धि सभी अवधि के कर्ज पर की है। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) बढ़ाई है। बैंक के इस कदम से कर्ज की मासिक किस्त (ईएमआई) बढ़ेगी। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक अगस्त से संशोधित दरों के तहत एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दी गयी है। वहीं एक दिन की अवधि की ब्याज दर 7.65 प्रतिशत होगी।

ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना

खुदरा ऋण के लिहाज से एक साल के एमसीएलआर को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि आवास ऋण जैसे बैंक के दीर्घकालीन कर्ज इसी से संबद्ध होते हैं। बैंक ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसी संभावना है कि एमपीसी मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए नीतिगत दर रेपो में बढ़ोतरी करेगी। इसके अलावा इंडियन बैंक ने भी एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दिया है। सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक के अनुसार, एक दिन से छह माह की अवधि वाली एमसीएलआर को संशोधित कर 6.85 से 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है। नयी दरें, तीन अगस्त से प्रभावी हो जाएंगी।

HDFC ने भी दिया झटका

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड ने 1 अगस्त से अपनी बेंचमार्क उधार दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। ऋणदाता द्वारा दर में वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले हुई, जो 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच होनी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, "एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) बढ़ा दी है, जिस पर उसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (एआरएचएल) को 25 बेसिस पॉइंट्स तक बेंचमार्क किया गया है।" नए कर्जदारों के लिए संशोधित दरें 7.55 फीसदी से 8.05 फीसदी के मौजूदा दायरे के मुकाबले 7.80 फीसदी से 8.30 फीसदी के बीच होंगी। मौजूदा ग्राहकों के लिए, दरों में 25 बीपीएस की वृद्धि होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement