Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI: MPC की बैठक शुरू, लगातार तीसरी बार हो सकती है Repo Rate में बढोतरी

RBI: MPC की बैठक शुरू, लगातार तीसरी बार हो सकती है Repo Rate में बढोतरी

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की दर निर्धारण समिति की तीन दिन की बैठक बुधवार को शुरू हो गई है। अनुमान जताया जा रहा है कि रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: August 03, 2022 18:42 IST
RBI: लगातार तीसरी बार हो...- India TV Paisa
Photo:PTI RBI: लगातार तीसरी बार हो सकती है Repo Rate में बढोतरी

Highlights

  • केंद्रीय बैंक और सरकार का साझा प्रयास
  • 4.9 प्रतिशत की मौजूदा रेपो दर अब भी कोविड-पूर्व के स्तर 5.15 प्रतिशत से है कम
  • महामारी से निपटने के लिए कम हुए थे रेपो रेट

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की दर निर्धारण समिति की तीन दिन की बैठक बुधवार को शुरू हो गई है। अनुमान जताया जा रहा है कि मौद्रिक नीति समिति (MCP) अपनी द्विमासिक समीक्षा के दौरान नीतिगत दरों में कम से कम 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए ऐसा किया जा सकता है। 

केंद्रीय बैंक और सरकार का साझा प्रयास

इस तरह पिछले तीन महीनों में रेपो दर या छोटी अवधि की उधारी दर में लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय बैंक ने पहले ही अपने आसान मौद्रिक नीति के रुख को धीरे-धीरे वापस लेने की घोषणा कर चुका है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली एमपीसी पांच अगस्त को अपने फैसले की घोषणा करने वाली है। केंद्रीय बैंक और सरकार, दोनों ही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी भारत में महंगाई दर इस साल जनवरी महीने से छह प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। 

अब तक दो बार बढ़ाया गया है रेपो रेट

आरबीआई ने महंगाई को चार प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें दो प्रतिशत तक घट-बढ़ हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित किया है कि रिजर्व बैंक और सरकार साथ मिलकर इस बात के लिए पर्याप्त कदम उठाए। ताकि महंगाई को सात प्रतिशत तक छह से नीचे लाया जा सके।’’ आरबीआई ने खुदरा महंगाई को काबू में करने के लिए चालू वित्त वर्ष में अब तक दो बार रेपो दर को बढ़ाया है। मई में 0.40 प्रतिशत और जून में 0.50 प्रतिशत। हालांकि, 4.9 प्रतिशत की मौजूदा रेपो दर अब भी कोविड-पूर्व के स्तर 5.15 प्रतिशत से नीचे है। 

महामारी से निपटने के लिए कम हुए थे रेपो रेट

महामारी के चलते आए आर्थिक संकट से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ने 2020 में रेपो दर में तेजी से कमी की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक इस सप्ताह नीतिगत दर को कम से कम महामारी से पहले के स्तर पर ला देगा। साथ ही इसे आगे और बढ़ाया जा सकता है। पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए रिजर्व बैंक इस सप्ताह रेपो दर में 0.35 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी करेगा। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उमेश रेवणकर ने कहा कि एमपीसी नीतिगत दरों में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछली नीति के बाद से घरेलू व्यापक आर्थिक परिदृश्य में बहुत बदलाव नहीं हुआ है।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement