Highlights
- भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने तीन सहकारी बैंकों पर कुल पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया
- रिजर्व बैंक ने यशवंत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, कोकन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक समता कोऑपरेटिव डेवेलपमेंट बैंक पर जुर्माना
मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कई तरह के गैर-अनुपालन के लिए तीन सहकारी बैंकों पर कुल पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फलटन स्थित यशवंत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर आय, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मुद्दों पर उसके निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एक अन्य बयान में केंद्रीय बैंक ने इसी तरह के मामले में मुंबई के कोकन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने एक अन्य नियामकीय सूचना में कहा कि उसने कोलकाता स्थित समता कोऑपरेटिव डेवेलपमेंट बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इरेडा ने किया 23,921 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकार्ड 23,921.06 करोड़ रुपये कर्ज को मंजूरी दी जिसमें करीब 16,070.82 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये कर्ज देने वाली संस्था इरेडा ने 2021-22 में अब तक के सर्वाधिक 23,921.06 करोड़ रुपये कर्ज को मंजूरी दी। इसमें से करीब 16,070.82 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।’’