Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UPI Lite यूजर्स को RBI का तोहफा, बढ़ा दी ट्रांजेक्शन लिमिट, वॉलेट लिमिट भी हो गई ज्यादा

UPI Lite यूजर्स को RBI का तोहफा, बढ़ा दी ट्रांजेक्शन लिमिट, वॉलेट लिमिट भी हो गई ज्यादा

UPI Lite transaction limit : आरबीआई ने कहा है कि UPI Lite के लिए बढ़ी हुई लिमिट प्रति लेनदेन 1,000 रुपये होगी और कुल सीमा 5,000 रुपये होगी। इस्तेमाल की गई सीमा की भरपाई केवल ऑनलाइन मोड में AFA के साथ ही की जा सकेगी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 04, 2024 20:53 IST, Updated : Dec 04, 2024 20:53 IST
यूपीआई लाइट
Photo:FILE यूपीआई लाइट

UPI Lite : भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने UPI Lite यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। आरबीआई ने इसमें ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाकर प्रति ट्रांजेक्शन 1,000 रुपये और कुल लिमिट 5,000 रुपये कर दी है। आरबीआई ने कहा कि UPI Lite के लिए अधिकतम ट्रांजेक्शन लिमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है। साथ ही कुल लिमिट को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। RBI ने यहां स्पष्ट किया कि इस्तेमाल की गई लिमिट की भरपाई केवल ऑनलाइन मोड में अतिरिक्त फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) के साथ ही की जा सकेगी।

बढ़ा दी गई लिमिट

आरबीआई ने एक बयान में कहा, "UPI Lite के लिए बढ़ी हुई लिमिट प्रति लेनदेन 1,000 रुपये होगी और कुल सीमा 5,000 रुपये होगी। इस्तेमाल की गई सीमा की भरपाई केवल ऑनलाइन मोड में AFA के साथ ही की जा सकेगी।" 9 अक्टूबर, 2024 को हुई MPC बैठक के बाद आरबीआई ने UPI 123Pay और UPI Lite के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव का खुलासा किया है। UPI 123Pay के लिए प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है और UPI Lite वॉलेट की लिमिट को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है।

बढ़ेंगे ऑफलाइन डिजिटल ट्रांजेक्शंस

UPI Lite वॉलेट यूजर्स को UPI पिन की आवश्यकता के बिना छोटे मूल्य के लेनदेन करने का सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। वर्तमान में, यूजर्स को पेमेंट करने के लिए अपने बैंक खाते से अपने वॉलेट बैलेंस को मैन्युअल रूप से रिचार्ज करना होता है। हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप नई ऑटो-टॉप-अप सुविधा, इस प्रक्रिया को सरल बनाने और मैन्युअल रिचार्ज की आवश्यकता को खत्म करने के लिए है। यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट बढ़ने से कम मूल्य के ऑफलाइन डिजिटल लेनदेन बढ़ने की उम्मीद है। UPI भारत से बाहर श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, भूटान और नेपाल सहित कई देशों में संचालित हो रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की अंतरराष्ट्रीय शाखा (NIPL) अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के लगभग 20 देशों के साथ UPI जैसी भुगतान प्रणाली स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement