रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से सोमवार को अलग होने का फैसला किया है। 58 वर्षीय गौतम और नवाज की शादी 1999 में हुई थी। नवाज मशूहर वकील नादर मोदी की बेटी है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
गौतम सिंघानिया ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये दिवाली पहले जैसी नहीं गई। मैनें और नवाज ने अलग होने का रास्ता चुना लिया है। उन्होंने आगे लिखा कि हम 32 वर्षों से एक कपल की तरह थे। माता-पिता के रूप में हम एक साथ बड़े हुए हैं और हमेशा एक दूसरे की ताकत बने हैं। इस दौरान हम प्रतिबद्धता, संकल्प और विश्वास के साथ आगे बढ़े और साथ ही हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत चीजें भी आईं। हम दोनों साथ मिलकर अपने दो अनमोल हीरे निहारिका और निसा के लिए काम करते रहेंगे।
पोस्ट में आगे उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हमारे जीवन के बारे में काफी सारी बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गई हैं। साथ ही लोगों से उनके निजी निर्णय का सम्मान करने को कहा और रिलेशनशिप से जुड़े सभी पहलुओं को सुलझाने के लिए और समय मांगा और सभी से सहयोग की अपील की।
रेमंड ग्रुप का कारोबार
रेमंड ग्रुप का कारोबार गारमेंट्स से लेकर रियल एस्टेट में फैला हुआ है। हाल में उनकी कंपनी की ओर से एमएमआर रीजन में तीन नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लगाने का ऐलान किया था, जिनकी वैल्यू 5,000 करोड़ रुपये से भी अधिक थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा रियल्टी बिजनेस काफी अच्छी ग्रोथ कर रहा है। हम अपने प्रोजेक्ट की क्वालिटी के लेकर प्रतिबद्ध हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की सेल्स 8200 करोड़ रुपये रही थी। वहीं कंपनी ने 537 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।