Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्टॉक मार्केट में लौटी शानदार तेजी, सेंसेक्स 676 अंक उछलकर 73,663 के पार निकला

स्टॉक मार्केट में लौटी शानदार तेजी, सेंसेक्स 676 अंक उछलकर 73,663 के पार निकला

बीएसई सेंसेक्स 676.69 अंक उछलकर 73,663.72 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में भी शानदार तेजी रही। निफ्टी 194.10 अंकों की तेजी के साथ 22,394.65 अंक पर पहुंच गया।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 16, 2024 15:34 IST, Updated : May 16, 2024 16:41 IST
Stock Market
Photo:FILE स्टॉक मार्केट

वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 676.69 अंक उछलकर 73,663.72 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में भी शानदार तेजी रही। निफ्टी 194.10 अंकों की तेजी के साथ 22,394.65 अंक पर पहुंच गया। आपको बता दें कि हरे निशान में खुलने के बाद बाजार में बिकवाली हावी हुआ और लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि, आखिरी घंटे खरीदारी लौटने से बाजार में एकदम से उछाल देखने को मिला। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई। 

आईटी, फाइनेंस शेयरों में तेजी

बाजार में तेजी को आईटी, फिन सर्विस और रियल्टी इंडेक्स ने लीड किया है। तीनों ही इंडेक्स क्रमश: 1.66 प्रतिशत, 1.09 प्रतिशत और 1.63 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। बाजार में गुरुवार को केवल पीएसयू बैंक इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ। इसमें करीब 0.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 445 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 51,153 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 138 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 16,596 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वैश्विक बाजार में बनी हुई तेजी

एमएंडएम, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टाइटन टॉप पांच गेनर्स थे। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एसबीआई और पावर ग्रिड टॉप पांच लूजर्स थे। वैश्विक बाजारों में तेजी बनी हुई है। एशिया के ज्यादातर बाजार हरे निशान में बंद हुए। अमेरिका के बाजार महंगाई उम्मीद से कम बढ़ने के कारण बुधवार के सत्र में तेजी के साथ बंद हुए। बाजार के जानकारों का कहना है कि सकारात्मक वैश्विक माहौल के कारण भारतीय बाजार में तेजी आई है। अमेरिका में महंगाई उम्मीद से कम बढ़ने के कारण अब लग रहा है कि 2024 में दो बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। बैंकिंग, आईटी और इंडस्ट्री सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

अमेरिका में महंगाई घटने का अनुमान 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच घरेलू बाजार में तेजी आई। मजबूत वैश्विक रुख यह संकेत देता है कि अमेरिका में मुद्रास्फीति अनुमान से कम रह सकती है। इससे इस साल वहां नीतिगत दर में कम-से-कम दो बार कटौती की उम्मीद जान पड़ती है।’’ सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। 

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त में रहा था। 

कच्चा तेल सस्ता हुआ

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत घटकर 82.45 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,832.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स बुधवार को 117.58 अंक नुकसान में रहा था, जबकि निफ्टी में 17.30 अंक की गिरावट आई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement