Rajnigandha Acquire Loveit Chocolate: धरमपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) ने मंगलवार को द गुड स्टफ प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने की घोषणा की जिसके पास चॉकलेट एंड कंफेक्शनरी ब्रांड लवइट का स्वामित्व है। बता दें कि यही ग्रुप रजनीगंधा पान मसाला का मालिक है। इस अधिग्रहण के साथ डीएस ग्रुप ने चॉकलेट बाजार में भी कदम रख दिए हैं और अपने उत्पादों की संख्या बढ़ा ली है। डीएस ग्रुप वर्ष 2012 में कंफेक्शनरी खंड में उतरा था और अब उसके पास मेज, चिंगल्स, पासपास और पल्स जैसे ब्रांड हैं। डीएस ग्रुप ने बयान में इस अधिग्रहण की घोषणा करते हुए कहा कि गुड स्टफ का स्वामित्व पहले गोल्डमैन सैश और मित्सुई वेंचर्स के पास था। कंपनी ने हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
डिटेल शेयर करने से मना
डीएस ग्रुप के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि लवइट का अधिग्रहण उत्पाद बढ़ाने और चॉकलेट बाजार में उतरने की दिशा में एक रणनीतिक फैसला है। बता दें कि डीएस ग्रुप ने डील वैल्यू शेयर करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी लवइट ब्रांड को मौजूदा 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर सकती है। पांच साल की अवधि में इसका चॉकलेट और कन्फेक्शनरी व्यवसाय पांच गुना बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो अब 900 करोड़ रुपये है।
ये है इस कंपनी का इतिहास
डीएस ग्रुप ने 2012 में कन्फेक्शनरी व्यवसाय में प्रवेश किया। इसके पोर्टफोलियो में पास पास पल्स, चिंगल्स, रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स, मेज़ जैसे ब्रांड शामिल हैं। इसने हाल ही में भारत में प्रवेश के लिए स्विस लक्ज़री चॉकलेट ब्रांड लैडेराच के साथ साझेदारी की है। कैच ब्रांड के तहत मसाले और बोतलबंद पानी जैसी अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की श्रेणियों में उपस्थिति के अलावा समूह के बड़े पान मसाला व्यवसाय सहित हित भी हैं। द गुड स्टफ की शुरुआत 2014 में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एक पूर्व कार्यकारी अरुमुगम महेंद्रन ने की थी। गोल्डमैन सैक्स और जापानी समूह मित्सुई, संबद्ध संस्थाओं के माध्यम से, कंपनी में ₹500 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले निवेशकों के रूप में बोर्ड पर आए थे। महेंद्रन ने 2018 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।