Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के इस राज्य ने शुरू की शहरी रोजगार गारंटी योजना, सीएम ने कहा मनरेगा की तरह शहर में हर हाथ को मिलेगा काम

देश के इस राज्य ने शुरू की शहरी रोजगार गारंटी योजना, सीएम ने कहा मनरेगा की तरह शहर में हर हाथ को मिलेगा काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरों के हर जरूरतमंद परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएगी।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 09, 2022 20:10 IST
Job Guarantee - India TV Paisa
Photo:FILE Job Guarantee

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार स्कीम को देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लैंडमार्क स्कीम माना जाता है। इसी के तर्ज पर अब राजस्थान ने शहरी मनरेगा स्कीम ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ को शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि इस स्कीम की मदद से सरकार गांवों की तर्ज पर शहरों में भी हर हाथ को रोजगार मुहैया कराएगी। 

100 दिन मिलेगा रोजगार 

इस स्कीम की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरों के हर जरूरतमंद परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि योजना में जरूरतमंद परिवार ‘जनाधार’ से जॉब कार्ड बनाकर रोजगार की मांग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 

ग्रामीण भारत के लिए वरदान रही मनरेगा 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए यूपीए सरकार के समय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) शुरू की गई थी। मनरेगा के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले और देशभर में ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार के अवसर आसानी से सुलभ होने लगे। इससे जीवन स्तर में भी सुधार आया। कोरोना के दौरान जब रोजगार का संकट बढ़ा तो यहीं योजना वरदान साबित हुई। इसी को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का ऐतिहासिक फैसला बजट में लिया गया।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement