Wednesday, July 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे ने इन रूट पर 13 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं 31 जुलाई तक बढ़ाईं, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने इन रूट पर 13 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं 31 जुलाई तक बढ़ाईं, यहां देखें पूरी लिस्ट

आम जनता की सुविधा के लिए, रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेल ने ट्रेनों के फेरे को आगे बढ़ा दिया है। इससे पैसेंजर्स को फायदा मिलेगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: July 02, 2024 15:01 IST
ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें देश के कई रूट पर अलग-अलग शहरों के लिए चलाई जा रही हैं। - India TV Paisa
Photo:FILE ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें देश के कई रूट पर अलग-अलग शहरों के लिए चलाई जा रही हैं।

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए जनता की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की। उत्तर रेलवे के बयान के मुताबिक, यात्रियों के अलग-अलग गंतव्यों तक सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने 31 जुलाई तक कई ट्रिप वाली 13 ट्रेनें जारी रखने का फैसला किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, आम जनता की सुविधा के लिए, रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्न समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं।

उत्तर रेलवे ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सूची

  • साबरमती और हरिद्वार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09425/09426, 11 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी, जो प्रत्येक दिशा में कुल छह फेरे होंगे।
  • वडोदरा और मऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09195/09196, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः शनिवार और रविवार को चार और फेरे लगाएगी।
  • अहमदाबाद और दानापुर को जोड़ने वाली ट्रेन संख्या 09417/09418, जुलाई के अंत तक क्रमशः सोमवार और मंगलवार को पाँच फेरे लगाएगी।
  • भावनगर टर्मिनस और दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09557/09558, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः शुक्रवार और शनिवार को चार ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।
  • साबरमती से पटना तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09405/09406, जुलाई के अंत तक क्रमशः मंगलवार और गुरुवार को पांच ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।
  • मुंबई बांद्रा टर्मिनस और श्रीदेवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09097/09098, 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः रविवार और मंगलवार को चार और ट्रिप करेगी।
  • हापा और नाहरलागुन (ईटानगर) को जोड़ने वाली ट्रेन संख्या 09525/09526, जुलाई के अंत तक क्रमशः बुधवार और शनिवार को पांच ट्रिप के लिए विस्तारित की जाएगी।
  • मुंबई सेंट्रल से बनारस तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09183/09184 को 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और शुक्रवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।
  • इंदौर और हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09309/09310 में जुलाई के अंत तक क्रमशः शुक्रवार, रविवार, सोमवार और शनिवार को आठ अतिरिक्त ट्रिप होंगी। मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09075/09076 को 31 जुलाई, 2024 तक क्रमशः बुधवार और गुरुवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।
  • मुंबई सेंट्रल और कटिहार को जोड़ने वाली ट्रेन संख्या 09189/09190 में जुलाई के अंत तक क्रमशः शनिवार और मंगलवार को चार और ट्रिप होंगी।
  • ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09523/09524 को 31 जुलाई 2024 तक क्रमशः मंगलवार और बुधवार को पांच ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।
  • ग्वालियर और बरौनी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04137/04138 को 7 जुलाई 2024 से 1 अगस्त 2024 तक क्रमशः रविवार, बुधवार, सोमवार और गुरुवार को आठ ट्रिप के लिए बढ़ाया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement