भारतीय रेल ने होली के मौके पर बिहार के कई रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे ने जहां अहमदाबाद से दानापुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की तो वहीं उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन, दिल्ली से बरौनी जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर, आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी, आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा जंक्शन, दिल्ली जंक्शन से दरभंगा जंक्शन, नई दिल्ली से सीतामढ़ी जंक्शन और दिल्ली से दरभंगा जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा, चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच भी एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है।
किस तारीख में चलेगी
रूट गाड़ी संख्या और तारीख
आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन - गाड़ी संख्या 04066/04065, 21 मार्च से 29 मार्च के बीच चलेगी
दिल्ली से बरौनी जंक्शन - गाड़ी संख्या 04062/04061, 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच चलेगी
आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा जंक्शन - गाड़ी संख्या 01664/01663, 25 मार्च से 27 मार्च के बीच चलेगी
दिल्ली जंक्शन से दरभंगा जंक्शन - गाड़ी संख्या 04068/04067, 22 मार्च से 30 मार्च के बीच चलेगी
नई दिल्ली से सीतामढ़ी जंक्शन - गाड़ी संख्या 04004/04003, 22 मार्च से 29 मार्च के बीच चलेगी
आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर - गाड़ी संख्या 04060/04059, 22 मार्च से 30 मार्च के बीच चलेगी
चंडीगढ़ से गोरखपुर - गाड़ी संख्या 04518/04517, 21 मार्च से 29 मार्च के बीच चलेगी
आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी - गाड़ी संख्या 04010/04009, 26 मार्च से 28 मार्च के बीच चलेगी
अहमदाबाद से दानापुर के बीच की टाइमिंग
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, अहमदाबाद से दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप स्पेशल किराये पर चलाने का फैसला किया गया है। ट्रेन संख्या 09417 आगामी 18 मार्च 2024 को अहमदाबाद से सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात 8 बजकर 30 मिनट पर दानापुर पहुंच जाएगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09418, आने वाले 20 मार्च को दानापुर से रात में 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 12 मार्च 2024 से शूरू हो चुकी है। पैसेंजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन और रिजर्वेशन काउंटर पर ऑफलाइन टिकट ले सकते हैं।