Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Railway News: कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर, कई ट्रेनें देरी से चल रहीं, जानें यात्रियों की प्रतिक्रिया

Railway News: कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर, कई ट्रेनें देरी से चल रहीं, जानें यात्रियों की प्रतिक्रिया

कुछ ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारत में इस वक्त कोहरे की मार देखने को मिल रही है। समय पर ट्रेनों के नहीं चलने से कई रेलयात्रियों को परेशानी हो रही है। वह शिकायत कर रहे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 18, 2024 8:57 IST
बीते कुछ दिनों से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। - India TV Paisa
Photo:FILE बीते कुछ दिनों से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर शुरू हो गया है। कम विजिबिलिटी और दूसरी वजहों से सोमवार को कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी काफी असर देखा जा रहा है। दिल्ली में भारी प्रदूषण के चलते यहां विजिबिलिटी कम है। यात्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की देरी से चलने की लगातार शिकायत कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ट्रेन नंबर 06071 कोचुवेलि से दिल्ली स्थिति हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे 47 मिनट की देरी से 18 नवंबर को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर पहुंची है। ट्रेन नंबर 12406 भी देरी से चल रही हैं। इस ट्रेन को 03 घंटे 35 के लिए रीशेड्यूल किया गया है।

सोशल मीडिया पर यात्रियों का रिएक्शन

रेल यात्री अपनी ट्रेनों के देरी से चलने से काफा नाराज दिख रहे हैं। सुरंजन पॉल नाम के एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- गेदे (3.50)-सियालदह (6.25) . 1 घंटे से ज़्यादा की देरी से चल रही है, मैं कोलकाता में एक मरीज़ को खून देने जा रहा हूँ, उसे सुबह 8 बजे से पहले खून की ज़रूरत है, मुझे नहीं पता कि 8 बजे से पहले कैसे पहुंचूं। ट्रेन की देरी के बारे में पहले से कोई सूचना क्यों नहीं दी गई?

इसी तरह, एक और यात्री ने बीती रात अपनी बात एक्स पर रखते हुए लिखा- ट्रेन नंबर - 02569. यह ट्रेन 7 घंटे लेट है। ट्रेन की देरी के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। बच्चे और बुजुर्ग बहुत परेशान हैं। कल शायद मैं भी ऑफिस मिस कर जाऊं।

अंजलि झा नाम की एक रेलयात्री ने रेलवे से नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट किया कि जो ट्रेन 23:55 बजे तक पहुंचनी थी, वह 2 घंटे देरी से चल रही है, और कुछ मिनट पहले ही रनिंग स्टेटस अपडेट हुआ है। मुझे 23:44 बजे एक संदेश मिला। अब मुझे आधी रात को 2 घंटे तक यहां इंतजार करना पड़ेगा? भारतीय रेलवे की हालत और खराब होती जा रही है।

इन सेक्शन पर ट्रेन सेवाओं में बदलाव

चेन्नई सेंट्रल-अरक्कोणम सेक्शन पर ट्रेन सेवाओं में बदलाव के बारे में दक्षिण रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें यात्री सुरक्षा और ट्रेन संचालन सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। इंजीनियरिंग वर्क के चलते 19 और 26 नवंबर, 2024 को ट्रेनों के परिचालन में बाधा आएगी। बताई गई तारीख को 23:10 बजे से 06:40 बजे तक बेसिन ब्रिज और व्यासरपडी जीवा स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक और सिग्नल ब्लॉक लागू किया जाएगा, जिससे कई एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement