Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Railway News: दिवाली-छठ पर घर पहुंचना होगा आसान, इन रूट पर चलेंगी 28 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Railway News: दिवाली-छठ पर घर पहुंचना होगा आसान, इन रूट पर चलेंगी 28 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

सेंट्रल रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं सुनिश्चत की हैं। इसमें हर तरह के कोच लगाए गए हैं, ताकि पैसेंजर्स को सुविधा हो सके। यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में इससे बड़ी मदद मिलेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: September 03, 2024 11:59 IST
त्योहारी स्पेशल ट्रेनें भारत के उत्तरी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रि- India TV Paisa
Photo:FILE त्योहारी स्पेशल ट्रेनें भारत के उत्तरी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में मदद करेंगी।

भारतीय रेल इस साल दिवाली-छठ को ध्यान में रखते हुए लगातार तैयारियां कर रहा है। त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेंट्र्ल रेलवे 28 विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। ये त्योहारी स्पेशल ट्रेनें पीक सीजन के दौरान भारत के उत्तरी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में मदद करेंगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रेलवे ने इन ट्रेनों की टाइमिंग और चलने और पहुंचने की पूरी डिटेल शेयर की है।

एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन 01053: बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी।

ट्रेन 01054: गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को 20:30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 6 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास कोच, जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन 01009: सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन 01010: मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024, और 05.11.2024) को 18:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 6 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास कोच, जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन 01043: गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
ट्रेन 01044: शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को 23:20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07:40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 6 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास कोच, जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार (20 एलएचबी कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन 01045: मंगलवार (29.10.2024 और 05.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
ट्रेन 01046: बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 18:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन 16:05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 सेकंड क्लास कोच, जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (18 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष

ट्रेन 01123: शुक्रवार और रविवार (25.10.2024, 27.10.2024, 01.11.2024, और 03.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 18:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ट्रेन 01124: शनिवार और सोमवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को 21:15 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07:25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 द्वितीय श्रेणी कोच, 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित (18 आईसीएफ कोच) होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement