Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Railway: वंदे भारत एक्सप्रेस में भी मिलेंगे चिप्स, कोल्डड्रिंक्स और बिस्किट, इस रूट पर हो गई शुरुआत

Railway: वंदे भारत एक्सप्रेस में भी मिलेंगे चिप्स, कोल्डड्रिंक्स और बिस्किट, इस रूट पर हो गई शुरुआत

वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग में नाश्ता-खाना भी बुक करना होता है। जो लोग खाना बुक नहीं करते हैं तो उन्हें थोड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में पैसैंजर्स को सुविधा हो सके, पैकेज्ड फूड की बिक्री को मंजूरी दे दी है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 12, 2025 23:44 IST, Updated : Mar 13, 2025 6:23 IST
धीरे-धीरे यह सुविधा देशभर में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दी जाएगी।
Photo:FILE धीरे-धीरे यह सुविधा देशभर में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दी जाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी सफर के दौरान अब आपको चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स और बिस्किट सहित अन्य पैकेज फूड मिल सकेंगे। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। सबसे पहले गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत में ये चीजें मिलनी शुरू हो गई है। जागरण डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, वेंडर ट्रॉलियों में बुक खानपान के साथ ये पैकेज्ड फूड और ड्रिंक्स भी मिलेंगे ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके। ऐसा करने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दी है।

सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में

खबर के मुताबिक, बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद आईआरसीटीसी ने इसकी शुरुआत गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कर दी है। धीरे-धीरे यह सुविधा देशभर में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दी जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग में नाश्ता-खाना भी बुक करना होता है। जो लोग खाना बुक नहीं करते हैं तो उन्हें थोड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में पैसैंजर्स को सुविधा हो सके, पैकेज्ड फूड की बिक्री को मंजूरी दे दी है।

यात्रियों को होगी सुविधा

वंदे भारत के यात्रियों को टिकट के साथ नाश्ता और भोजन भी बुक करना पड़ता था। बुक नहीं करने की स्थिति में आईआरसीटीसी के वेंडर से आग्रह करने पर चाय-काफी और रेडी टू ईट का पैकेट ही मिल पा रहा था। यात्रियों को सुगम यात्रा का अहसास कराने के उद्देश्य से बोर्ड ने पीएडी आइटम की बिक्री को भी हरी झंडी दे दी है।

खबर के मुताबिक, आईआरसीटीसी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेनों में भी पीएडी आइटम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज में पीएडी आइटम की बिक्री शुरू कर दी गई है। यात्रियों को खानपान की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। खबर के मुताबिक, आने वाले दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोच के साथ चलेगी। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा और पटना से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को आठ कोचों की जगह 16 कोचों के साथ चलाने का फैसला लिया गया है। इस अपग्रेड से अधिक यात्रियों को एडजस्ट किया जा सकेगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement