Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RailTel को 502 किलोमीटर लंबे रूट पर कवच सिस्टम के लिए रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर, जानिए क्या है शेयर का भाव

RailTel को 502 किलोमीटर लंबे रूट पर कवच सिस्टम के लिए रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर, जानिए क्या है शेयर का भाव

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.678 फीसदी या 8.40 रुपये की गिरावट के साथ 305.30 रुपये पर बंद हुआ था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 22, 2025 06:26 pm IST, Updated : Feb 22, 2025 06:26 pm IST
रेलटेल- India TV Paisa
Photo:FILE रेलटेल

रेल मंत्रालय के उपक्रम रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India) को 71 स्टेशनों के लिए कवच लगाने का ठेका मिला है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह ठेका पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर और सोनपुर मंडल के तहत 502 किलोमीटर लंबे रूट के लिए मिला है। रेलटेल ने कहा, ''यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अत्याधुनिक तकनीक के जरिये रेलवे सुरक्षा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए रेलटेल की कमिटमेंट को साबित करती है। लगभग 288 करोड़ रुपये मूल्य का कवच ठेका रेलटेल की सबसे बड़ी सिग्नलिंग परियोजनाओं में से एक है।''

बढ़ेगी रेलवे की सुरक्षा

इस प्रणाली को लागू करने से सुरक्षा बढ़ेगी और पूर्व मध्य रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता में सुधार होगा। रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा, ''हम पूर्व मध्य रेलवे में कवच परियोजना के कार्यान्वयन के लिए चुने जाने से उत्साहित हैं।'' उन्होंने कहा कि कंपनी इस परियोजना को गुणवत्ता और दक्षता के उच्चतम मानकों के साथ पूरा करने के लिए कमिटेड है।

क्या है शेयर की कीमत

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.678 फीसदी या 8.40 रुपये की गिरावट के साथ 305.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 618 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 285.20 रुपये है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप शुक्रवार को बीएसई पर 9,798.25 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement