Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PVR Inox ने अगले साल करीब 100 स्क्रीन जोड़ने की बनाई योजना, 200 करोड़ रुपये करेगी निवेश, शेयर में उछाल

PVR Inox ने अगले साल करीब 100 स्क्रीन जोड़ने की बनाई योजना, 200 करोड़ रुपये करेगी निवेश, शेयर में उछाल

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड का शेयर 0.46 फीसदी या 6.70 रुपये की बढ़त के साथ 1452.80 रुपये पर पहुंच गया।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 22, 2024 14:26 IST, Updated : Nov 22, 2024 14:26 IST
पीवीआर
Photo:FILE पीवीआर

सिनेमा प्रदर्शक कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने अगले साल करीब 100 स्क्रीन जोड़ने की योजना बनाई है, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने फिल्म खोजने और बुकिंग अनुभव के लिए कृत्रिम मेधा (AI) संचालित व्हाट्सएप चैटबॉट, मूवी जॉकी (MJ) पेश किया है। कंपनी की योजना भविष्य में हर साल 100 स्क्रीन जोड़ने की है। बिजली ने एक कार्यक्रम में पीटीआई-भाषा से कहा, “इस साल अब तक हमने करीब 70 स्क्रीन खोली हैं और करीब 45-50 स्क्रीन बंद कर दी हैं। हम इस साल करीब 40 और स्क्रीन जोड़ेंगे और 10-15 स्क्रीन बंद कर देंगे।”

इस साल 75 स्क्रीन बंद करने की योजना

बिजली ने कहा कि इस साल करीब 75 स्क्रीन बंद करने और करीब 120 स्क्रीन जोड़ने का विचार है। ‘इसलिए हम सही रास्ते पर हैं।’ भविष्य की विस्तार योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर बिजली ने कहा, “अगले साल हम प्रति वर्ष करीब 100 स्क्रीन जोड़ने का सोच रहे हैं।” निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगले साल 100 स्क्रीन के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा। वर्तमान में, पीवीआर आईनॉक्स के पास भारतभर के 111 शहरों में 355 प्रॉपर्टीज में 1,744 स्क्रीन हैं।

शेयर में तेजी

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड का शेयर 0.46 फीसदी या 6.70 रुपये की बढ़त के साथ 1452.80 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर का 52 वीक हाई 1829 रुपये और 52 वीक लो 1203.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 14,293.50 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement